क्षेत्रीय
09-May-2020

गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्राने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कमलनाथ सरकार के पिछले 6 माह के घोटालों की जांच कराने के लिए जल्द ही ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाया जाएगा। इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के माध्यम से कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुए विभिन्न गड़बड़ियों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी होगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि कमलनाथ सरकार ने अल्पमत के दौरान लिए गए फैसलों से मध्यप्रदेश के लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है।


खबरें और भी हैं