व्यापार
29-Feb-2020

1 चीन के कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार मच गया है. भारतीय शेयर बाजार में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जब 1448 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 38297 और 431 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 11201 अंक पर बंद हुआ. इस प्रकार निदेशकों के एक ही दिन में 5.53 लाख करोड़ रुपए डूब गए. 2 शेयर बाजार में लगातार गिरावट को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना के असर को लेकर पैनिक बटन दबाने की जरूरत नहीं है, किंतु 3 सप्ताह में मसले का समाधान नहीं हुआ तो कोरोना चुनौती बन सकता है. वहीं अक्टूबर - दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 4.7ः रही है जो 7 साल में सबसे निचला स्तर है. 3 मध्यप्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री के लिए मकान की निर्माण लागत सीधे 50ः बढ़ा दी है. शहरों में निर्माण लागत 800 रुपए प्रति वर्ग फीट है जो अब 1 अप्रैल से बढ़कर 1200 रुपए प्रति वर्ग फीट हो जाएगी. जबकि नगर निगम सीमा में यह 900 से बढ़कर 1100 और नगर पालिका क्षेत्र में 800 से 950 रुपए प्रति वर्ग फीट हो जाएगी. 4 नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार एम्पलाई प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन 2020 - 21 के लिए पीएफ डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.50ः कर सकती है जो कि पहले से 15 बेसिस प्वाइंट कम रहेगी. फिलहाल यह दर 8.65ः है. 5 अगले कुछ महीनो में अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू करने जा रहा है. बता दें कि अमेजन प्राइम या अमेजन फ्रेश प्लेटफॉर्म के जरिए लॉन्च की जाने वाली इस योजना पर 3 महीने से काम चल रहा है.


खबरें और भी हैं