क्षेत्रीय
10-Aug-2022

१. निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थक सरीता दांदरे बनी अध्यक्ष तो प्रीति शिव बनी उपाध्यक्ष २. आज लगेंगा माथे पर तिलक, बंधेगा रक्षासूत्र जिले भर मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व और ३. भारी बारिश के चलते भीमगड़ बांध के खुले 4 गेट वैनगंगा नदी किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें निर्दलीय विधायक टीम की श्रीमती सरिता मनोज दांदरे ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याषी श्रीमती रितु आलोक खरे को ५ मतो से पराजित कर नगरपालिका अध्यक्ष का ताज पहना वही उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती प्रीति संतोष षिव ने भाजपा प्रत्याषी अषुतोष कोहाड को ५ मतो से हरा दिया । परिणामों की घोषणा होते ही प्रदीप जायसवाल समर्थक एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर खुषियां मनाई और जोरदार आतिषबाजी मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाईयां दी । जीत के बाद प्रदीप जायसवाल, श्रीमती स्मिता जायसवाल सहित नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने विजय जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया । आज सम्पन्न हुऐ चुनाव मे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल टीम के १० पार्षदों एवं भाजपा के ५ पार्षदों ने हिस्सा लिया । निर्दलीय विधायक टीम से श्रीमती सरीता दांदरे तो भाजपा से श्रीमती रितु आलोक खरे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा । जिसमें निर्दलीय विधायक टीम से श्रीमती दांदरे को १० मत तो भाजपा की श्रीमती रितु आलोक खरे को ५ मत प्राप्त हुए । जिसकी घोषणा करते हुए आरओ केसी बोपचे ने श्रीमती सरीता दांदरे को सर्वाधिक मत प्राप्त करते हुए विजयी घोषित किया । सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाता है। जो इस वर्ष गुरूवार ११ अगस्त को बहन अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधेंगी। सावन माह पर आने वाला पर्व रक्षाबंधन के लिए दूर दराज में पढ़ रहे भाई और बहन अपने अपने स्थानो से अपने घरो की ओर लौट आए है। इसी तरह का नजारा बुधवार को शहर के बस स्टेंड मे देखने को मिला। जहां भोपाल, दिल्ली, गोंदिया जैसे शहरो मे पढ़ाई,मजदूरी ,नौकरी पैशा वाले लोग रहकर अपनी कमाई करते थे। वह रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर बसो से लौट आए है। बताया गया कि यह पर्व गुरूवार को जिले के अलावा देश भर मे श्रद्धाभाव और हर्षाउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए दूर दराज मे रहने वाले लोग अपने घरो मे पहुच गए है। तथा जो बहने घरो से दूर रहकर पढ़ाई कर रही थी वह भी अपने घरो में लौट गई है। ताकि वे इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। वैनगंगा नदी किनारे बसे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को प्रशासन ने इसलिए अलर्ट कर दिया है क्योंकि गत दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से संजय सरोवर भीमगड़ बांध में पानी की मात्रा अधिक हो गई है जिसकी वजह से १० अगस्त की शाम ५ बजे संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के ४ गेट खोल दिये गये है जिसमें ३० हजार घन फीट प्रति सेंकेट पानी छोड़ा जा रहा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि बाढ़ की स्थिति में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो नगर का भ्रमण करते हुए भारतमाता व तिरंगा झंडे की जयघोष के साथ बैण्ड की धुनों के साथ वापस सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं शामिल रहे। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आव्हान पर १३ सूत्रीय मांगो को लेकर डाक कर्मचारीयों की एक दिवसीय हड़ताल डाकघर बालाघाट में आयोजित की गई इस संबंध में धरने पर बैठे कर्मीयों ने बताया कि डाक मित्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में निगमीकरण को रोके पार्सल के नोडल वितरण केन्द्र और केेंद्रीय वितरण केंद्र बंद करो नई पेंशन योजना बंद करके पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने सहित विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने तथा विभागीय नियमों में शिथिलता बरततें हुए एचएसजी के रिक्त पदों को भरा जाये। १८ माह का रोके गए महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग को लेकर विभाग के कर्मचारीयों की एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल शुरू की गई। आजादी के ७५ वें वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर १४ अगस्त को स्थानीय कालीपुतली चौक समीप हनुमान मंदिर से राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वाधान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर १० अगस्त को भटेरा चौकी स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किये। इस संबंध में संगठन की पदाधिकारी लता एलकर ने बताया कि तिरंगा यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक पहुंच संपन्न होगी जहां मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कोसमी के रहने वाले गीतकार शेखर अस्तित्व ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर मां भारती को समर्पित गीत लिखा है एवं गायन यश वर्धन मुम्बई ने किया है। जिसका टीजर आज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। बुधवार को सम्पूर्ण गीत हर घर तिरंगा यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया। इस गीत में बालाघाट एवं बैहर के हर घर तिरंगा अभियान के वीडियो फुटेज भी जिला प्रशासन की मांग पर शामिल किए हैं । शेखर फिल्मों एवं सीरियलों में ३००० से अधिक गाने लिख चुके है फ़िल्म संजू के गीत कर हर मैदान फतेह से इन्हें पूरे देश मे लोकप्रियता मिली आने वाले समय मे और भी हिंदी फिल्मों में इनके गीत आने वाले है बालाघाट के कोसमी में आज भी इनके परिवार के सदस्य निवासरत है। जिला प्रशासन ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए गीत तैयार करने हेतु कहा था श्री शेखर ने जिले का कर्ज चुकाने की बात कहकर उक्त वीडियो सॉन्ग जिले एवं देश को समर्पित किया है । सावन मास के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले से विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में करीब २९ लोगों का जत्था बूढ़ा बाबा अमरनाथ के दर्शन करने २ अगस्त को रवाना हुआ था। जो अमरनाथ से वापस बुधवार को बालाघाट पहुंचे इस दौरान हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा से वापस लौटे बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेन्द्र नगपुरे ने बताया कि यात्रा के दौरान और भी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर विश्व शांति की कामना की गई। लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगदेही में विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ गई है जिसकी वजह से ग्रामीणजनेां को रात्रि के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बगदेही निवासी युवक अज्जू बनोटे ने बताया कि एक सप्ताह से गा्रम का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई है लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मर को सुधारा नहीं गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक की जाये। बालाघाट नगरपालिका के चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा नपा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का चयन करने के लिए बुधवार को पूर्व विधायक अशोकसिंह सरसवार के निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें लांजी विधायक हिना कावरे, बैहर विधायक संजय उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरसवार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, अनुराग चतुरमोहता सहित कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में सर्व स मति से वार्ड नंबर २ से निर्वाचित पार्षद योगराज कारो लिल्हारे का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए तय किया गया है। जिन्हें नपा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कारो लिल्हारे नपा में पार्षद रह चुके है और वह अपने वार्ड से भाजपा के पूर्व पार्षद बसंत पंवार से काफी अधिक मतों से विजयी हुये है। जिन्हें नपा की गतिविधियों के बारे में भी अनुभव है।


खबरें और भी हैं