प्लेन की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग! कोलकाता से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद गुरुवार को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में 25 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।गौरतलब है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से दिक्कतें सामने आने के बाद DGCA ने 8 हफ्ते के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है। BJP नेता की मंगलवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में BJP नेता प्रवीण नेट्टार की मंगलवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। हत्या को लेकर कर्नाटक सरकार की पार्टी के भीतर से आलोचना हो रही है। इसे देखते हुए राज्य के CM बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया है। पार्थ की करीबी अर्पिता के घर से 29 करोड़ और मिले पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ED ने फिर छापेमारी की। इस दौरान करीब 29 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। 5 किलो सोना भी मिला। ED कैश और गोल्ड को 10 ट्रकों में भरकर ले गई। इससे पहले अर्पिता के दूसरे घर से 21 करोड़ रुपए मिले थे। पार्थ चटर्जी और अर्पिता को शिक्षक भर्ती घोटाले में शनिवार को अरेस्ट किया गया था। संसद परिसर में धरने पर बैठे 24 निलंबित सांसद लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग को लेकर सस्पेंड हुए 24 सांसद संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के सामने 50 घंटे का रिले धरना दे रहे हैं। यानी बारी-बारी से 50 घंटे तक सांसद धरना दे रहे हैं। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ धरना शुक्रवार दोपहर एक बजे तक चलेगा। कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना तौर पर आंकड़ा 15-16 हजार के पार दर्ज हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, इस दौरान 44 लोगों की कोरोना (Corona) के चलते मौत हो गई. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध इराक में ईरान समर्थक शख्स को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध बुधवार रात बेहद हिंसक हो गया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सेंसेटिव ग्रीन जोन को पार किया और संसद जा पहुंचे। यहां की दीवारों को फांदकर ये संसद में भी घुस गए।