1 नकुल कमलनाथ ने दी 17 नई सड़कों की सौगात ग्रामीण इलाकों का सीधा होगा शहर से संपर्क 2 निगमकर्मी पर निकल रहा एक करोड़ 17 लाख का फर्जी लोन कलेक्टर और एसपी से आवेदक ने लगाई न्याय की गुहार 3 किसान के खेत से पीडब्ल्यूडी का ठेकेदार ले गया 300 ट्राली मिट्टी अवैध उत्खनन करने की शिकायत लेकर प्रार्थी पहुंचा कलेक्ट्रेट 4 कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई 82 आवेदकों ने दिया आवेदन 5 हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीईओ ने ली बैठक बीईओ और प्राचार्यो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने अपने छिन्दवाड़ा जिले को एक और बड़ी सौगात भेंट की है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की जनता के आवागमन को सुगम बनाने के लिए अपने अथक प्रयासों से नवीन सड़कों के निर्माण की मंजूरी दिलाई है। नई मंजूर सड़कों के निर्माण के लिए निविदायें भी जल्द ही प्रकाशित की जावेगी। नेताद्वय के प्रयासों से पीडब्ल्यूडी विभाग की 17 नवीन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। सभी सड़कें जिले के ब्लॉक मुख्यालयों के ग्रामीण इलाकों में निर्मित होंगी। सड़कों के निर्माण से ना केवल गांव के लोग अपने ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ेंगे बल्कि जिला मुख्यालय से भी उनका सीधा सम्पर्क आवागमन में स्थापित हो सकेगा। आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से कमलनाथ और नकुलनाथ ने 17 नई सड़कों को मंजूरी दिलाई है जिनके निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। 2 नगर निगम के कर्मचारी पर नागपुर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जी कर्ज देने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से की हैं। छिंदवाड़ा नगर निगम में नौकरी करने वाले मोहन नगर निवासी देवेंद्र कंडेरे ने बताया कि उनका वेतन नागपुर नागरिक सहकारी बैंक में आता था वहां से उन्होंने पांच बार लोन लिया और उसे समय पर चुकाया भी छठवां लोन उनका जारी है लेकिन बैंक में एटीएम और दूसरी ऑनलाइन सुविधा नहीं होने की वजह से उन्होंने अपना एक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसफर करवाया जब भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उनका सिविल चेक किया गया तो उनके ऊपर 1 करोड़ 17 लाख 32 हजार 710 रुपए का कर्ज दिखाया जा रहा है । जबकि उन्होंने इतना कर्ज लिया ही नहीं खास बात यह है कि करीब 18000 महीने का वेतन पाने वाले सुपरवाइजर को करोड़ों रुपए का लोन फर्जी तरीके से दे दिया गया। नगर निगम कर्मचारी ने बताया कि इतना कर्ज सुनते ही उनके होश उड़ गए इस वजह से वह काफी परेशान है इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की है और जिला प्रशासन से भी इस मामले में बैंक अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय नागपुर में है जो भी कार्रवाई होगी नागपुर से होती है इसलिए नागपुर में जाकर इसकी शिकायत करना होगा। इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है भी इस मामले में जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 3 लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की शिकायत किसान के द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर से की गई है। किसान का आरोप है कि कोरोना महामारी के समय वह अपने खेत में नहीं गया था।इस बीच पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के द्वारा उसके खेत में अवैध उत्खनन करते हुए 300 ट्रॉली से अधिक मिट्टी निकाल ली गई। अब किसान का खेत पूरा बंजर हो गया है। उसका परिवार मजदूरी करने में लगा हुआ है। मामला सौसर तहसील अंतर्गत ग्राम खेरीताय गांव का है। जनसुनवाई में पहुंचे किसान नामदेव पिता उदयराम ने आरोपी ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए मुआवजा दिलाने की बात को लेकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई हैं। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 82 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने अपने समक्ष में एक एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं ।इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। 5 जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के द्वारा मंगलवार को डीईओ कार्यालय में समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यो की बैठक ली गई। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक संचालक आई एम भीमनवार डीपीसी जेके इडपाचे एपी सी गिरीश शर्मा एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद था आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक घरों में तिरंगा लहराया जाएगा। इसी क्रम में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके बाद राष्ट्र भक्ति की शपथ विद्यार्थियों को दिलाई गई। डाइट परिसर से समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। नवनियुक्त शिक्षकों को डाइट परिसर में शिक्षा विभाग की गतिविधियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण इन नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक कार्य के अलावा शिक्षा विभाग की गतिविधि और अन्य कार्य के बारे में उन्हें मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि नए शिक्षण सत्र में 448 नव नियुक्त शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। वार्ड नंबर 34 के रहवासियों के द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में आकर क्षेत्र में सफाई नहीं होने की शिकायत प्रशासन से की गई। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि बरसात के दिनों में उनके घरों के सामने बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते क्षेत्रवासी काफी परेशान है। सीएम हेल्पलाइन में भी मामले की शिकायत करने के बाद अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है। जिले के होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थी भी बड़े शहरों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और यह सब संभव हो सका है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से। आज राजीव भवन में रेनेसॉ यूनिवर्सिटी इंदौर के लिये सत्र 2022 के लिए चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालकों एवं विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम एवं अन्य जानकारियां प्रदान की गई। रेनेसॉ यूनिवर्सिटी इंदौर में लगाने वाली समस्त शैक्षणिक शुल्क कमलनाथ और नकुलनाथ के द्वारा चुकाई जावेगी। छोटी बाजार मेन रोड शिव मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर श्री शिव सेवा समिति के द्वारा मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। सावन माह के अवसर पर भगवान शिव का रूद्र अभिषेक भी श्रद्धालुओं ने किया बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मंदिर के नव निर्माण को लेकर चर्चा हुई। सावन माह के अवसर पर छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में भगवान शिव के त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया गया था जिसका विधिवत पूजन अर्चन और रुद्राभिषेक श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया देश की सरहद पर रक्षा कर रहे जवानों की रक्षा के लिए गायत्री परिवार की महिला मंडल द्वारा अपने हाथो से रक्षा सूत्र बनाकर सरहद में राखी भेजी गई है। गायत्री परिवार के अरुण पराड़कर ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ मधुबन कॉलोनी महिला मंडल की बहनों के द्वारा अपने हाथों से निर्मित गायत्री मंत्र बोलते हुए बनाई गई राखीदेश की रक्षा में जुटे जवानों हेतु सीमा पर पहुंचाने के लिए आज सैनिक कल्याण बोर्ड जाकर भेट की गई हैं। लगभग 2000 रक्षा सूत्र गायत्री परिवार द्वारा देश के जवानों के लिए भेजा गया है।