होशंगाबाद जिले की इंदिरा गांधी वार्ड पिपरिया की शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर AEPDS योजना के तहत POS मशीनों के वितरण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें लगातार सर्वर नहीं आने से दुकान संचालकों के साथ अभद्रता की जा रही हैं। रविवार को शिव शक्ति भंडार इंदिरा गांधी वार्ड के वितरण समय सर्वर ना रहने पर भीड़ लगी थी। उसी दौरान एक उपभोक्ता परमपुरी गोस्वामी ने चावल लेने से इनकार करते हुए तुलाबटी और उनके पुत्र को थप्पड़ मार दिया। संचालक द्वारा 100 नंबर डायलकर पुलिस बुलाकर स्टेशन रोड पर अभद्रता की शिकायत दर्ज की गई। और FIR के काफी के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपरिया को ज्ञापन देकर लगातार सर्वर ना रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं का रोष दुकान संचालकों पर निकलता है। जिससे सभी दुकान संचालक भयभीत एवं परेशान हैं। लगातार ऐसी स्थिति में राशन का वितरण भी प्रभावित होता है। सर्वर ना रहने पर वितरण पंजी से वितरण करने की अनुमति प्रदान करने एवं भविष्य में अप्रिय स्थिति से बचा जा सके एवं राशन का वितरण भी सुचारू रूप से हो सकें। मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। उपभोक्ता परमपुरी गोस्वामी द्वारा अभद्रता किए जाने वाले उपभोक्ता पर कार्रवाई की मांग की