परीक्षा में आई सप्लीमेंट्री तो छात्रा ने की आत्महत्या कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दो विषय में सप्लीमेंट्री आने के कारण एक छात्रा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सालीवाडा में पढ़ने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा अनामिका धुर्वे को बायोलॉजी संकाय के दो विषय में सप्लीमेंट्री आई थी जिसके कारण वह बहुत डिप्रेशन में थी। आज सुबह उसने अपने घर के नजदीक खेत के कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। आवेदकों की भीड़ देखकर रुक गई कलेक्टर कलेक्ट्रेट में आज कलेक्टर शीतला पटले विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से अपने चेंबर की ओर जा रही थी। इस दौरान चेंबर के बाहर आवेदकों की लंबी भीड़ देखकर कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैस्वाल वहीं रुक गए। दोनों अधिकारियों ने मौके पर आवेदकों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन का निराकरण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एआईजी उमेश जोंगा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक जबलपुर संभाग के एआईजी उमेश जोंगा आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। एआईजी ने बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी सचिन अतुलकर एसपी विनायक वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कोर्ट परिसर में लावारिस मिला नवजात जिला कोर्ट परिसर में आज एक 15 दिन का नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। जिसके बाद जिला न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नवजात शिशु परिसर कैसे पहुंचा इसे किसने छोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वन मंत्री ने लगाई पातालकोट में चौपाल वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने बीती रात पातालकोट के गैलडुब्बा गांव में भारिया जनजाति के बीच चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने भारिया और आदिवासी वर्ग की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वन मंत्री विजय शाह ने पातालकोट क्षेत्र में ड्रोन से सर्वे कराकर सड़क विहीन इलाको में सड़क बनाने तथा जल जीवन मिशन के तहत पातालकोट वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद आदिवासी संस्कृति के लोक नृत्य कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया। वन मंत्री ने पतालकोट में ही रात गुजारी। पर्यावरण बचाने आदिवासियों को दिलाई शपथ वन मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा पातालकोट में सुबह आदिवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी गई. इसके बाद उन्होंने आदिवासी परिवारों को वन तथा पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई। उसके बाद उन्होंने तामिया और पातालकोट के आदिवासी छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। आयुष विभाग ने लगाया होम्योपैथिक शिविर मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। होम्योपैथिक शिविर प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। ध्यान सूत्र चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ गोल गंज स्थित स्वाध्याय भवन में वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों के लिए ध्यान सूत्र पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वाध्याय भवन में बाल ब्रह्मचारणी डॉक्टर आरती जैन दीपकराज जैन पाठशाला संचालिका वर्षा पाटनी एवं आर्या जैन के हस्ते किया गया। युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव परासिया में ग्राम पंचायत बरारिया के समीप बहने वाली पेंच नदी में महेश पिता दुबेलाल उइके 32 वर्ष का शव नदी में तैरते मिला मृतक महेश उइके अपने खेत की झोपड़ी में सोया हुआ था। गत 24 मई की रात्रि में किसी अज्ञात आरोपियों ने उसके चेहरे में पत्थर और धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । आरोपियों ने हत्या के बाद महेश के शव को पेंच नदी में फेक दिया। 25 मई को किसी चरवाहे ने नदी में तैरते हुए शव को देखा और पुलिस को जानकारी दी। मौके में पहुंचे डीएसपी अनिल शुक्ला टीआई केवल परतेती चौकी प्रभारी श्री मरकाम और पुलिस स्टाफ ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर मर्द का यंत्र अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।