क्षेत्रीय
09-Jul-2020

शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने का सवाल करने वाली युवती को सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. उपासना शर्मा नाम की इस युवती ने आरोप लगाया है कि उसने मंत्रीजी से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में 'शिफ्ट' करने को लेकर सवाल पूछा तो उसके खिलाफ अपमानजनक कमेंट किए गए. मामले में इस युवती ने इंदौर के लसूड़िया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वही गुरुवार को युवती महिला आय़ोग पहुची और आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा से मुलाकात की और आवेदन दिया । वही महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि सरकार को संवेदनशील होना चाहिए महिला आयोग उपासना शर्मा के साथ है । #UpasanaSharma #ShobhaOjha #MahilAyog #TusliSilawat #Indore #Bhopal


खबरें और भी हैं