राष्ट्रीय
15-May-2021

देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट देश में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है गुजरात और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात 'ताऊ ते' का खतरा है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को यह चक्रवात गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों, से टकराएगा। इस दौरान बारिश के साथ 175 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस तूफान का असर गुजरात-महाराष्ट्र के अलावा केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक पर भी हो सकता है। इस चक्रवात काे म्यांमार ने ताऊ ते नाम दिया है। 24 घंटे में 3.26 लाख लोग हुए संक्रमित देश में पिछले 24 घंटों में 326,098 नए कोरोना केस आए और 3890 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,53,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 31,091 एक्टिव केस कम हुए हैं. राफेल विमानों का छठवां जत्था भारत पहुंचेगा राफेल विमानों का छठवां जत्था 19 या 20 मई को भारत पहुंचेगा। फ्रांस में भारतीय दूतावास की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह तक 4 राफेल विमानों का एक नया बैच फ्रांस से भारत के लिए निकलेगा।  पीएम केयर फंड से हो उपकरणों की खरीदी कोरोना संकट के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीदारी पीएम केयर फंड से होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। शीर्ष अदालत से अपील की गई है कि वह सरकार को निर्देश दे कि कोरोना के दौरान पीएम केयर फंड का उपयोग करें। 8 कोविड -19 टीकों की 2 अरब से ज्यादा डोज केंद्र सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि दिसंबर तक पूरी भारतीय आबादी के लिए कोविड-19 का टीका उपलब्ध हो जाएगा. सरकार ने कहा कि भारत के पास अगस्त और दिसंबर के बीच आठ कोविड -19 टीकों की 2 अरब से ज्यादा डोज उपलब्ध होंगी.


खबरें और भी हैं