राज्य
02-May-2020

हाल ही कैंसर से अपनी जान गंवा चुके बालीवुड के मशहुूर अभिनेता इरफान खान का मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो, एक बिजनेस लोन कंपनी का विज्ञापन है जिसमें इरफान खान अपने एंपलोई को मोटिवेशन देते नजर आ रहे है। अब यह वीडियो लोगों को इरफान के इस दुनिया में न होने के बाद भी मोटिवेट कर रहा है।


खबरें और भी हैं