मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भू अधिकार पत्र पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुरु कर दिया है जिसके तहत गरीबों को पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुरू की गई इस योजना से गरीबों को आप जमीन का स्वामित्व मिल सकेगा । और वे जमीन के मालिक बन सकेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई इस योजना को लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया । राजधानी के सात नंबर चौराहे पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना पर बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर उसे समाज के मुख्यधारा में जोड़ना है और इस कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह बड़ी महत्वकांक्षी योजना को शुरू किया गया है इससे गरीबों को आशियाने मिलेंगे ।