पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनने वाली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप पुणे हवाई अड्डे से रवाना होकर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। पुणे जोन-5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच पहली खेप रवाना की गई है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, स्पाइसजेट ने आज भारत में कोविड वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई है। कोविशील्ड की पहली खेप में 1088 किलोग्राम वजन की 34 पेटियां थीं जिन्हें पुणे से दिल्ली लाया गया है। पहली खेप को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। तीन ट्रकों में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचाया गया। देश में 12 हजार 481 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। यह 16 जून के बाद सबसे कम है। तब एक दिन में 11 हजार 85 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में कल 18 हजार 578 मरीज ठीक हुए और 166 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस में 6272 की कमी आई। कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए कमेटी बनाने के संकेत पर भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं। सुनवाई में कोर्ट ने सुझाव दिया कि फिलहाल एक कमेटी का गठन किया जा सकता है। जो इन कानूनों की समीक्षा करे और कमेटी की रिपोर्ट आने तक कानूनों को लागू न किया जाए। हालांकि सरकार की पैरवी कर रहे वकीलों ने इन कानूनों पर किसी भी तरह की रोक लगाए जाने का विरोध किया। कुंडली बॉर्डर धरना स्थल पर सोमवार देर शाम को एक किसान ने जहर निगल लिया। उसे गंभीर हालत में बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने किसान का उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार किसान की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कुंडली थाना पुलिस के साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई है। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू समेत जवानों को वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) देने की सिफारिश की गई है। सेना ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर शहीदों को युद्ध काल में दिए जाने वाले चक्र सीरीज के अवार्ड से सम्मानित करने की अनुशंसा की है। भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा लिया है। कहा जा रहा है कि चीन ने यह फैसला पूर्वी लद्दाख में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से किया है। जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीन ने अपने सैनिक हटाए हैं। हम सेना एवं पुलिस उनके किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। यह कहना है आईजीपी जम्मू जोन मुकेश कुमार सिंह का, वह सोमवार को मेंढर सब डिवीजन में अपने दौरे के दौरान कुछ समय पूर्व मेंढर सब डिवीजन में पुलिस और सेना की तरफ से आतंकियों के मददगारों से बरामद किए गए हथियार एवं मादक पदार्थों की खेप को देखने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।