क्षेत्रीय
25-Aug-2022

हैंडपंप के पास जाने से डर रहे लोग छतरपुर में एक हैंडपंप से पानी के साथ आग निकल रही है। जब आसपास के इलाकों में इसका पता चला तो लोग ये नजारा देखने पहुंच गए। मामला बकस्वाहा से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव का है। विशेषज्ञ का कहना है कि बोर से मीथेन गैस निकलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। पत्नी से दूर नहीं रह सका टीचर, घर में दफनाया डिंडौरी में एक टीचर की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। टीचर पत्नी से इतना प्यार करता था कि मौत के बाद भी उससे दूर नहीं रह सका। पत्नी की बीमारी से मौत हो गई तो उसे घर में ही दफना दिया। आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो वे दहशत में आ गए। उन्होंने पहले थाने में शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर कलेक्टर के पास पहुंच गए। प्रशासन ने टीचर के घर खुदाई कर शव निकाला। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया। कमलनाथ की नेताओं को नसीहत पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कही। बैठक में विधायकों, विधानसभा, लोकसभा, मेयर के पूर्व प्रत्याशी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी शामिल हुए। कमलनाथ ने जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और जिलाध्याक्षों से स्पष्ट कहा कि यदि आपके पास पार्टी और संगठन के लिए समय नहीं है तो अभी बता दो। ऐसे पदों पर हम आने दूसरे मेहनती लोगों को मौका देंगे। बैठक में कमलनाथ ने कहा कि दो सौ गाडियों का काफिला लेकर भोपाल आने वाले नेताओं को जमीन पर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। छिंदवाड़ा में कुएं में गिरा बाघ छिंदवाड़ा में एक बाघ कुएं में गिर गया है। कुएं से गुर्राने की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे, तो नजारा देखकर दहशत में आ गए। करीब 20 फीट नीचे बाघ नजर आया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। बाघ को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। नदी में ट्रक से लहसुन फेंक रहे किसान मालवा-निमाड़ के किसानों के लिए लहसुन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। मंडियों में लहसुन ला रहे किसान इसे वहीं छोड़कर जाना बेहतर समझ रहे हैं। धार के बदनावर में आहत तीन किसानों ने नागदा गांव के पास चामला नदी में 100 कट्‌टे लहसुन फेंक दिया।


खबरें और भी हैं