क्षेत्रीय
दबंग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी पर किसान की करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप लगा है । यह आरोप गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में किसान जगदीश पालीवाल ने लगाया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में दबंग दुनिया समूह के मालिक किशोर वाधवानी ने जो होटल बनाई है । वह होटल किसानों की जमीन को हड़प कर बनाई गई है । और इसमें गिरीश मत लानी भी शामिल । इसके अलावा उन्होंने डॉ किशोर वाधवानी पर रसूख के चलते किसानों पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने के आरोप भी लगाए ।