मनोरंजन
04-Sep-2023

पंजाब का युवक KBC में बना करोड़पति 4 साल रिजेक्ट हुआ उम्मीद नहीं छोड़ी पंजाब में तरनतारन के पिछड़े सरहदी गांव खालड़ा के युवक जसकरण ने टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। अब 4-5 सितंबर को यही जसकरण सिंह बिग-बी के सामने KBC-15 की हॉट सीट पर बैठा दिखेगा। वह इस सीजन का पहला करोड़पति बन चुका है। 7 करोड़ के सवाल से पर्दा मंगलवार की रात को ही उठेगा। जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस पर किया 637 करोड़ का कलेक्शन रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड अब तक 637 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही जेलर ने सबसे कम समय में 600 करोड़ कमाने वाली दूसरी तमिल फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा ये फिल्म UK और नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है। चंद्रमुखी-2 का ट्रेलर रिलीज हुआ कंगना रनोट की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कंगना का अलग अवतार देखने को मिलेगा। पी वासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राघव लॉरेंस भी लीड रोल में है। यह फिल्म 2005 की ब्लॉकबस्टर चंद्रमुखी का सीक्वल है। सिंगर मास्टर सलीम विवादों में घिरे बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने हिमाचल के ऊना जिला के थाना भरवाई में शिकायत दी है। सलीम ने एक कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी की थी। जिस पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी भड़क गए हैं। इस बीच अब सलीम ने पुजारियों से माफी मांग ली है।


खबरें और भी हैं