क्षेत्रीय
26-Nov-2019

1 जिला पंचायत में मंगलवार को सामान्य प्रशासन की बैठक अध्यक्ष कांता ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी किसानों को ऊंचे दामों पर शासन से बीज एवं एससी एसटी वर्ग को मिलने वाले बीच गोलमाल का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि इसी तरह स्कूलों में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को अब तक स्कॉलरशिप नहीं मिल सकी है। साथ ही आवास योजना के तहत सहायता राशि भी हितग्राहियों को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि स्कूलों में वर्तमान में शिक्षकों की स्थिति यह है कि करीब जिले भर में 400 शिक्षक नहीं है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाह बने हुए उन्होंने जिला पंचायत के माध्यम से होने वाली शिक्षा समिति की बैठक लंबे समय से आयोजित नहीं की है। 2 शहर का प्लेटो क्लब इन दिनों अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस दौरान क्लब में कई तरह की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। मंगलवार को क्लब में स्नूकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीए अधिकारी अविनाशचंद्र करेरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर अधिकारियों में अपने अनुभव साझा किए। सप्ताह भर चलने वाली स्पर्धाओं के दौरान कैरम, लान टेनिस, स्नूकर, टेबल टेनिस जैसी अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 3 शहर के वार्ड चालीस मोक्ष धाम के करीब रहने वाले दर्जनों लोगों ने मंगलवार को नगर निगम पहुंच उपायुक्त एन एस बघेल को ज्ञापन सौंपा । रहवासियों का कहना था कि वे लोग वर्षों से रह रहे हैं पंचायत से नगर निगम बनने के बावजूद भी वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ । जिस क्षेत्र में वे लोग रह रहे हैं वहां आज तक पक्की सड़क नहीं बनी इसके अलावा स्ट्रीट लाइट भी नहीं है साथ ही क्षेत्र में पेयजल की भी समस्या है इस मामले में पार्षद से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका । 4 इंदिरा गांधी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक यादव द्वारा संविधान एवं नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। विद्यार्थियों ने संविधान उद्देशिका की व्याख्या की।


खबरें और भी हैं