1 जबलपुर संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने आज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज में स्थित कोविड-19 के सैंपल की जांच के लिये स्थापित लैब का अवलोकन किया और सैंपल की जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लैब में प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल की जांच करने और कोई भी सैंपल जांच के लिये लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये। उन्होंने डाटा एंट्री कक्ष का भी निरीक्षण किया और डाटा एंट्री संबंधी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, डीन डॉ. गिरीश, बी.रामटेके व माइक्रो बायलोजी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ.शेट्टी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया और अन्य अधिकारी साथ में थे। 2 शिक्षक दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा शिक्षक शाहिद अंसारी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के द्वारा पुरस्कार दिया गया । कोरोना संकट काल के कारण इस बार शिक्षक शाहिद अंसारी को कलेक्ट्रेट में ही ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान ही दिया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर इस बार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी एवम कलेक्टर सोरव सुमन के द्वारा दिय्या । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े सहित कई अधिकारी मौजुद रहे। 3 जहां पेयजल पाईप लाइन है वहीं जेसीबी से खोदकर कोरोना पाजिटिवों को दफनाया जा रहा है। जिसका स्थानीय रहवासियों ने विरोध करते हुए निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल को ज्ञापन सौंपते हुए कोरोना पाजिटिवों को अन्यत्र दफनाए जाने की मांग की है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कोरोना पाजिटिवों के दफनाने के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण वह पाइप लाइन फूट गई जिससे शिवनगर में पानी सप्लाई होती है। और बाद में बिना ट्रेवल हिस्ट्री के शिवनगर क्षेत्र से देा कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। जिसके बाद लोग कहीं न कहीं जेसीबी से खुदाई के बाद टूटी पेयजल पाइप लाइन को इससे जोडक़र देख रहे हैं। 4 मंडी टैक्स को कम कराने की माग को लेकर छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा आज तीसरे दिन दाएं हाथ मे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। और कुसमेली मंडी सहित गाँधीगंज में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचकर भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह को ज्ञापन सौपा। जिसका समर्थन कृषि उपज मंडी हमाल तुलावटी श्रमिक संघ छिंदवाड़ा और गाँधीगंज के समस्त व्यापरियो ने किया। तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने बताया कि मंडी श्रमिक संघ ने भी अपना विरोध मंडी व्यापारी के साथ दर्ज करवाया की मंडी को यथावत जल्द से जल्द चालू करवाया जाए नहीं तो श्रमिकों की रोजी रोटी का संकट बढ़ जाएगा। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया किसंघ मॉडल एक्ट के विरोधी नही है परंतु प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए मंडी टेक्स को 50 प्रतिशत तक कम करने की जरूरत है। 5 पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 13 पजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल पजिटिवो की संख्या 516 हो चुकी है जबकि मेडिकल बुलेटिन के अनुसार देर रात फिर एक मौत होने के बाद अब रिकार्ड में 11 मौते हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब तक 407 लोग ठीक हो चुके है जबकि 98 आईसोलेशन में भर्ती है। बता दे कि 926 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 6 अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और अन्य समस्याओं का जायजा लेने संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी गई। सांसद प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव ने नेशनल हाईवे मार्ग की दुर्दशा और आए दिन होने वाली घटनाओं से अवगत कराया। विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर ने अतिव्रष्टि से प्रभावितो को मुआवजे , शैलेंद्र पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त में लेटलतीफी, पैट्रोल पंप की मिलावट खोरी और अनियमितताओं की शिकायत की गई। 7 शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दुर्गा मंदिर प्रांगण शिक्षक काॅलोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया । इस मौके पर उंन्होने कहा कि शिक्षा से ज्ञान एवं शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है । आपके द्वारा राष्ट्रोत्थान के लिए दी गई शिक्षाएँ सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी । इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य आरके पांडे, श्रीधर वाजपेयी, डीके शर्मा, यशवंत ठाकुर, दुबे सिंह चौहान, शिवंडे सर, प्रसाद मेडम, श्रीमती पाठक मेडम, उपाध्याय मेडम को श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में राजेश पाॅंतवने, पल्लवी दण्डवते, मनीष श्रीवास, मेरी गोल्ड एनजीओ के सदस्यगण उपस्थित थे । 8 शनिचरा बाजार में चाटी की पान की दुकान के सामने एक जर्जर भवन को निगम द्वारा तोड़ने की कॉरवाई की गई। इस दौरान नगर निगम सहायक यंत्री अशोक पांडेय, सुभाष मालवीय, सुरेंद्र सोनी सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि कई बार मकान को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए गए परन्तु ऊपर की मंजिल का मालिक कोई और और नीचे की दुकान का मालिक अलग व्यक्ति होने के कारण मकान नही तोडॉ जा रहा था, हालांकि ऊपरी मकान मालिक की सहमति थी, शनिवार को नगर निगम के अमले द्वारा ड्रिल मशीन से मकान को तोड़ने की कार्यवाई शुरू कर दी गई। 9 जुन्नारदेव कांग्रेस ब्लॉक सेवादल द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में शिक्षक दिवस के अवसर पर ज्ञापन दिया गया l शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक से कक्षा 8 तक जनरल में प्रमोशन एवं शिक्षा फंड में कटौती की निंदा- ब्लॉक कांग्रेस सेवादल ने अपने ज्ञापन में की है | इस अवसर पर जुन्नारदेव युवक कांग्रेस सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम बरखाने, रमेश साहू नगर अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उस्मान सिद्दीकी, दिनेश इनायत उल्ला खान हरिशंकर असलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे 10 जुन्नारदेव विधायक कार्यालय में डुंगरिया पनारा की रानू साहू को सिलाई सेंटर हेतु 2 सिलाई मशीन विधाहय सुनील उइके के द्वारा प्रदान किया| दरअसल पिछले दिनों|रानू साहू के घर सिलाई मशीन सहित गृहस्थी का काफी सामान चोरी हो गया था | जिसकी रिपोर्ट रानू साहू द्वारा थाने में भी की गई थी| आर्थिक बदहाली से गुजरने वाली रानू साहू ने जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके से निवेदन किया | उसका निवेदन को स्वीकार करते हुए विधायक द्वारा दो सिलाई मशीन प्रदान करके उसका आर्थिक संकट दूर करने में महती भूमिका अदा की| 11 पांढुर्ना नगर परिषद के अंतर्गत बन रहे स्मति भवन के स्लैब में गिट्टी की जगह बोल्डर डालकर छत बनाई जा रही है। तीसरे मंजिल के स्लैब डालते समय अचानक कांग्रेस नेता ताहिर पटेल के पहुंचने के बाद बोल्डर डालने की बात पकड़ में आई। बताया गया है कि स्लैब डालने के पूर्व अति आवश्यक क्यूब को को बिना बनाए ही काफी अधिक मात्रा में ढलाई कर दी गई थी। जिसकी उच्च स्तरीय जांच अत्यंत आवश्यक है। बताया गया है कि ढलाई के समय भी नगर पालिका के जिम्मेदार इंजीनियर मौजूद नहीं थे। 12 लोनी बर्रा में विगत दिनों बाढ़ में घर सहित सब कुछ खो देने वाले लोगो को ग्राम बम्हनी लाला के ज्वाला सिह पटेल ने अपने परिवार एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीड़ित परिवारों को चावल एवं दाल तथा प्रत्येक परिवारो को एक एक हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर ज्वाला सिह पटेल, अजित पटेल, नीरज पटेल, वीरेंद्र रघुवंशी, अमित रघुवंशी, वीरेंद्र पटेल, पुनाराम रघुवंशी, उदय सराठे, रेखन सिंह रघुवंशी, अजय जैन, सन्तोष कहार आदि मौजूद रहे। 13 नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा आज शनिचरा बाजार में सड़क तक दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी साजिद खान व अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी मौजूद रहे। 14 किसान संघर्ष समिति महिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अंतरास्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में जिला छिंदवाड़ा भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा के संयुक्त नेतृत्व में पीड़ित महिला को एक्सिस बैंक के मैनेजर विशाल पाठक के विरुद्ध छेड़खानी एवं जान से मारने की धमकी संबंधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा में संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को सौंपा। मुख्य रूप से आरधना भार्गव ,अरुणातीलनते ,शिवम पहाड़े, प्रभात पटेल , राकेश साहू सागर परतेती, पारस बंस्कार ,नितिन डेहरिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे 15 जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में आज शिक्षक दिवस पर महिला शिक्षकों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया। सांसद नकुल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिला महिला कांग्रेस सहित शहर ग्रामीण की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया था। 16 पेट्रोल व डीजल लगातार बढ़ रहे दामो के विरोध में आज ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में बैलगाड़ी से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुच कर ज्ञापन दिया गया। 17 मोहन नगर के एक दिव्यांग युवक किं दुकान दबंगो द्वारा हटाये जाने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने प कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय पहुचकर न्याय की गुहार लगाई है । 18 बीती रात जिले के ग्राम कालिरात, बिसापुर, उमरानाला कुलबेहरा नदी घाट क्षेत्र एवम् 5 सितबंर को ग्राम खैरवाड़ा तहसील मोहखेड़ के नदी घाट क्षेत्रों में सघन राजस्व खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जिसमे जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, स्वाति ठाकुर, नायब तहसीलदार मीना दासरिये, साधना सिंह,मोहखेड टीआई कृष्ण कुमार द्विवेदी एवम् पुलिस अमला शामिल रहा । कलेक्टर के आदेश पर चल रही इस कार्यवाही में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम को घाट क्षेत्रों में अवैध परिवहन के साक्ष्य पाए गए हैं। जिस पर सतत् निगरानी रख औचक दविश देकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने कार्यवाही की जाएगी। 19 -अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए शनिवार को विधायक विजय चोरे विधानसभा क्षेत्र के मोहखेड विकासखंड के गांवों में पहुंचे.विधायक खुनाझिरकला,लिंगा,लोनिया, लेंदागोंदी, पालामऊ,गोरेगाट, सरोरा, चिखलीकला के खेतो में पहुंच गए। इस दौरान विधायक चौरे ने किसानों का का हाल जाना व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 20 छिंदवाड़ा अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। उंन्होने 5 सितंबर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में हाथो पर बांधी काली पट्टी बांधकर मनाया। उंन्होने बताया किकोरोना संकट में बेरोजगार हो चुके अतिथि शिक्षको को नियमितीकरण करने कि की मांग के साथ मई जून-जुलाई- अगस्त के वेतन के लिए दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है । 21 लिंगा फीडर में सुधार कार्य एवं अम्बेडकर नगर में नए ट्रान्सफार्मर के कार्य हेतु रविवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अंबेडकर नगर, श्रद्धा नगर, रानी कोठी, संचार कॉलोनी, प्रज्ञापुरम, पाठाढाना, वर्धमान सिटी, सब्जी मंडी एवं हाथीगोटा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जबकि परासिया रोड उपकेंद्र से निर्गमित सतपुड़ा क्लब के सामने ट्रांसफार्मर डीपी का निर्माण कार्य के लिये वीआईपी रोड से खजरी रोड की विद्दुत सप्लाई सुबह 8 बजे से साढ़े 10बजे तक बंद रहेगी। जिससे 96 क्वार्टर, एसएएफ नई बिल्डिंग, डीआईजी आवास, परमानंद हॉस्पिटल,सतपुड़ा क्लब आईटीआई परिसर मधुबन कॉलोनी फॉरेस्ट कॉलोनी में बिजलीं नही रहेगी। 22 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी बायपास रोड निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग गंभीर नहीं है l 6 माह से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है "आए दिन यह रास्ते से चलने के बाद लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं l और वाहन इस रास्ते से चलने के दौरान फस रहे हैं l