क्षेत्रीय
राजधानी रायपुर में आज लगभग 6 घंटे के अंतराल में पुनः आग ने अपना सिर रौद्र रूप दिखाया । आज सुबह-सुबह राजधानी के हृदय स्थल के पास एक कॉन्प्लेक्स में स्थित बैंक और इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में भीषण आग ने जहां कहर बरसाया । कुछ घंटों बाद राजधानी के रहवासी क्षेत्र अवंती विहार विजय नगर चौक के पास स्थित विरासत अपार्टमेंट में आग लगीं है । सूचना पर आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एवं पुलिस टीम पहुंच गई है । पांचवे माले में स्थित फ्लैट में लगी है आग । जिस क्षेत्र में यह आगजनी की घटना हुई है वह राजधानी के खामहरडीह थाना इलाके में आता है ।