क्षेत्रीय
तहसील के ग्राम खेजड़ा की महिलाओं ने गांव में शराब की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा महिलाओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार आर एस मरावी को ज्ञापन सौंपकर गांव में स्थिति शराब के अवैध ठेके को तुरंत हटवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने बताया कि गांव में दो शराब की अवैध दुकानें होने से हर समय वातावरण दूषित रहता है। महिलाओं ने बताया कि यह दोनों दुकाने बीज गांव में हैं इसके कारण रोज लड़ाई झगड़े का माहौल बनता रहता है