क्षेत्रीय
11-Jan-2020

तहसील के ग्राम खेजड़ा की महिलाओं ने गांव में शराब की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा महिलाओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार आर एस मरावी को ज्ञापन सौंपकर गांव में स्थिति शराब के अवैध ठेके को तुरंत हटवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने बताया कि गांव में दो शराब की अवैध दुकानें होने से हर समय वातावरण दूषित रहता है। महिलाओं ने बताया कि यह दोनों दुकाने बीज गांव में हैं इसके कारण रोज लड़ाई झगड़े का माहौल बनता रहता है


खबरें और भी हैं