मनोरंजन
08-Feb-2022

लॉकअप में पूनम पांडे - thamnel लता मंगेशकर के निधन के बाद नर्स का खुलासा ! taital स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी नर्स रही सारिका देवानंद भीसे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में लता जी के निधन से पहले के दो दिन के बारे में बात की। सारिका ने कहा कि डॉक्टर्स उन्हें बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे, लेकिन शनिवार दोपहर से उन्हें यूरिन नहीं हो रही थी, जिससे उनकी किडनी पर असर पड़ा। फिर हमने उन्हें दो बार डायलिसिस पर रखा, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और फिर उन्होंने सुबह आठ बज कर 12 मिनट पर अस्पताल में अंतिम सांस ली।" सारिका ने लता जी के जीवन के अंतिम दो दिनों को 'भयानक' बताया। लॉकअप में नजर आएंगी पूनम पांडे कंगना रनोट के रिएलिटी शो लॉकअप को कंटेस्टेंट मिल गई है। इस शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम पूनम पांडे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूनम को उनकी कॉन्ट्रोवर्सी चलते साइन किया गया है। सोबती का 74 साल की उम्र में निधन बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर स्पाइनल प्रॉब्लम से ग्रसित थे। हालांकि निधन की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिल्मों में काम करने से पहले प्रवीण एथलीट थे।


खबरें और भी हैं