1. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गत देर रात भटौली स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया । शर्मा ने इस अवसर पर सुरक्षा के लिये किये गये इंतजामों की जानकारी ली और देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में शासन द्वारा तय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । इस दौरान कुंड में देर रात तक दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी था। 2. कोरोना से स्वस्थ होने पर 27 अक्टूबर को 51 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 586 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 35 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 51 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 743 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.68 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.68 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । 3. शहपुरा भिटोनी शाहपुरा थाना क्षेत्र के झांसी घाट मैं जबलपुर से नरसिंहपुर ले जाया जा रहा था 70 बोरी यूरिया तहसीलदार राजेश से ने जप्त कर शाहपुरा थाने के सुपुर्द किया है । जबलपुर का यूरिया कालाबाजारी कर नरसिंहपुर भेजा जा रहा था तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को यूरिया की कालाबाजारी की सूचना मिली थी आधार पर झांसी घाट पर पिक अप वाहन को रोका गया जिसमें यूरिया लगा था भीटा निवासी पिकअप चालक वीरेंद्र से पूछा गया तो उसने यूरिया नरसिंहपुर लेकर जाना बताया। 4. शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा परिवहन से लेकर कठौंदा का कचरे से बिजली बनाने का प्लांट दुबई की अवार्डा कंपनी 15 दिनों में संभालेगी। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही नगर निगम,अवार्डा और एस्सेल कंपनी के बीच अनुबंध होने जा रहा है। नगर निगम को उम्मीद है कि नई कंपनी अवार्डा पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था को अच्छी तरह से संभालेगी। हालाकि इस बारे में ननि का पहला अनुभव एस्सेल कंपनी के साथ अच्छा नहीं रहा है। इस कंपनी ने अनुबंध की जिस तरह से धज्जियां उड़ाते हुए शहर को रुलाया है उसे देखते हुए अवार्डा का काम अभी देखना बाकी है 5. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवकों की शिनाख्त हो चुकी है। हादसा गत शाम का है। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन युवकों के सिर बुरी तरह से कुचल गए थे। सूचना पर पनागर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पहले ही टक्कर मारने वाला अज्ञात चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। 6. मुफ्ती-ए-आजम मप्र हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद मीलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले परंपरागत जुलूस के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि पैगम्बरे मुहम्मद का जन्मोत्सव ईद मीलादुन्नबी 30 अक्टूबर को जुमा शुक्रवार को अकीदत, आस्था और शालीनता के साथ मनाया जाएगा।मुफ्ती-ए-आजम ने लिखा कि हाल के दिनों में देश एवं प्रदेश में कोरोना महामारी में कमी हुई है। इसी कारण जलसा, जुलूस के आयोजनों में शासन-प्रशासन द्वारा ढिलाई दी जा रही है। मौलाना साहब ने कहा है कि प्रदेश शासन द्वारा जिस तरह दीगर त्योहारों, सियासी आयोजनों में ढिलाई दी जा रही है। उसी तरह ईद मीलादुन्नबी मनाने में ढिलाई दी जानी चाहिए। 7. शहर में दिन का तापमान अब भी 33.3 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। इससे दोपहर को तपन का अहसास लगातार जारी है। वहीं रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया। गत वर्ष आज के दिन का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया था। इस लिहाज से पिछले साल के मुकाबले इन दिनों रातें ज्यादा ठंडी होने लगी हैं। मंगलवार को आर्द्रता का प्रतिशत 76 रहा। उत्तर पूर्वी हवाएँ 1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। 8. राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु एस केमकर ने कहा कि जबलपुर में अब एक छत के नीचे उपभोक्ता संबंधी मामलों का निराकरण हो सकेगा। इससे न्याय प्रशासन में भी तेजी आ सकेगी। जस्टिस केमकर ने यह उद्गार कटंगा स्थित राज्य एवं जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग की नई बिल्डिंग का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्धाटन करते हुए व्यक्त किए। अभी तक जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक-1 और 2 का काम अलग-अलग किराए के भवनों में चल रहा था, अब 2 नवंबर से नई बिल्डिंग में राज्य और जिला उपभोक्ता आयोग की सुनवाई शुरू हो जाएगी।उद्घाटन समारोह में राज्य उपभोक्ता आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस राकेश सक्सेना, जस्टिस एसके कुलश्रेष्ठ और जस्टिस एनके जैन ने भी हिस्सा लिया। 9. पिछले तीन दिन से वेटरनरी कैंपस में लुका-छिपी करने और कई ठिकाने बदलने वाला तेंदुआ गत सुबह पेंटीनाका स्थित सेंट जोसफ स्कूल के सामने फुटबॉल ग्राउंड में कई लोगों को दिखा। चश्मदीदों के मुताबिक तेंदुआ मैदान से मिलिट्री हॉस्पिटल से लगे खेतों की तरफ जाते हुए देखा गया। ऐसा अनुमान है कि तेंदुआ इसी रूट से वापस जंगल पहुँच गया है। इधर वेटरनरी कैंपस में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि डीन बंगले में तेंदुए के पग मार्क पाए गए थे। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में तस्वीरें कैद हुई हैं। रेस्क्यू टीम के पेट्रोलिंग के साथ ही पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाकर तेंदुए को लोकेट करने में जुटी हुई है। 10. अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी देवी सिंह के मार्ग दर्शन में थाना पाटन पुलिस को 1 आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि आज सबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम सहसन में सरकारी स्कूल के सामने एक व्यक्ति अधिक मात्रा में देशी शराब लिए हुए बेचने की फिराक में खड़ा हैं, सूचना पर थाना पाटन पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाँ ग्राम सहसन में सरकारी स्कूल के पास में एक व्यक्ति एक हरे रंग की बोरी रखें खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया 11. शहर में सोमवार रात महाकाली प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया था। घटना के विरोध में बुधवार को 5 हिन्दू संगठन के 50 कार्यकर्ता एसपी ऑफिस का घेराव करने निकले। लेकिन, पहले से मुस्तैद पुलिसबल को देख कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी एसपी ऑफिस के 400 मीटर पहले ही ज्ञापन सौंपकर चलते बने। खुद एएसपी200 पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। प्रदर्शन में शामिल संयुक्त संगठनों ने पुलिस के लाठीचार्ज का विरोध करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 12. जबलपुर में सड़क दुर्घटनाएं होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, भेड़ाघाट के ग्राम तेवर के बाद अब कुण्डम के टिकरिया घाट पर आमने सामने से हुई भिड़ंत में मोटर साइकलों के परखच्चे उड़ गए, वहीं मोटर साइकल सवार युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है.