क्षेत्रीय
25-Aug-2023

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स लगातार तरक्की कर रहा है । उनके द्वारा मध्य भारत में कंपनी का विस्तार किया गया है । सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने मध्य भारत में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया है । उनके इस नए शोरूम का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया । सेनको गोल्ड का यह नया शोरूम राजधानी भोपाल के मालवीय नगर में खुला है । यह उनके ब्रांड का भारत में 143 वां और मध्य प्रदेश में दूसरा शोरूम है । सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुभांकर सेन ने बताया कि उन्हें भोपाल में अपना पहला शोरूम खोलने पर काफी खुशी है। उनका यह ब्रांड 40 वर्षों से भी अधिक पुराना है और यह उनकी चौथी पीढ़ी है जो इस काम को अंजाम दे रही है । उनके द्वारा भोपाल के रहवासियों को उच्च गुणवत्ता युक्त और नई-नई डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की ज्वेलरी उपलब्ध है।


खबरें और भी हैं