राष्ट्रीय
18-Jul-2020

1 राजस्थान में छिड़ा सियासी संग्राम आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सचिन पायलट पर फिर सीधा हमला बोला। पायलट को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए गहलोत ने कहा कि वे छह महीने से भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनके साथियों ने मना कर दिया। फिर उन्होंने साथियों से कहा कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे और तीसरा मोर्चा बनाएंगे। 2 शुक्रवार को भारत में 36 हजार 59 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 36 हजार 261 हो गई. इनमें से 25,696 की मौत हो चुकी है. 6,50,480 मरीज ठीक हो चुके हैं. 3 कोरोना इम्युनिटी बढ़ाने के लिए देश के 6 शहरों में 60 से 95 वर्ष के बुजुर्गों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा. इन शहरों में दिल्ली, जोधपुर, भोपाल, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं. 4 लेसेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का 98ः हिस्सा कोरोना की चपेट में है. अमेरिका के बाद भारत में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सर्वाधिक फैलाव 9 राज्यों में है. जहां स्थिति चिंताजनक है. 5 पटना एम्स के बाद रोहतक पीजीआइएमएस में शुक्रवार को देश में बनी कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत हो गई. इंजीनियर, दुकानदार और सोशल वर्कर को पहला डोज दिया जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. 6 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के मामले में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है. ऑडियो में वे सौदेबाजी करते सुनाई पड़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे फर्जी बताया है. 7 मणिपुर में पुलिस अफसर थोनाओजम वृंदा ने मणिपुर हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर मुख्यमंत्री एन. वीरेंद्र सिंह पर गिरफ्तार ड्रग माफिया को छोड़ने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि गिरफ्तार ट्रक माफिया मुख्यमंत्री की पत्नी का राइट हैंड है उसे छोड़ दो. 8 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सीमावर्ती इलाकों के दौरे के समय जवानों से कहा कि चीन के साथ विवाद कहां तक हल होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारी जमीन को कोई नहीं छीन सकता. 9 सुप्रीम कोर्ट ने देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए एक देश एक एजुकेशन बोर्ड के गठन की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि बच्चों पर पहले ही बस्तों का बोझ है हम इसे और ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते. 10 ब्राजील में सामूहिक कब्र का ड्रोन से खींचा गया एक फोटो प्रकाशित हुआ है, जिसमें बताया गया है कि देश में अब तक कोरोना से 76 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों को दफनाने के लिए कब्र बनाने के लिए जगह कम पड़ गई है. ब्राजील में कोरोना के 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 11 पूरी दुनिया अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. 35 देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट्स पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं. 72 देशों में विमान सेवा आंशिक रूप से शुरू की गई है. जबकि 96 देशों में अभी भी प्रतिबंध बरकरार है. 12 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन के प्रति अपने रुख में बदलाव किया है उन्होंने कहा उन्हें भारत और चीन दोनों से प्यार है। वह शांति के लिए पूरी कोशिश करेंगे. अमेरिका अपने कारोबारी फायदे के लिए चीन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने से कई बार पहले भी पीछे हट चुका है. अमेरिका के इस रुख से भारत की तकलीफ है हर मोर्चे पर बढ़ रही है 13 अमेरिका ने ऐसी हायपरसोनिक मिसाइल तैयार कर ली है जिसकी रफ्तार ध्वनि की तुलना में 17 गुना ज्यादा तेज है. अमेरिकी सेना के एक सीनियर अफसर के मुताबिक- इस हायपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट मार्च में प्रशांत महासागर में किया गया था. यह पूरी तरह कामयाब रहा. न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में इस टेस्ट की जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मई में ही इस तरह की मिसाइल तैयार करने का इशारा किया था. 14 संयुक्त राष्ट्र संघ ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सरगना नूल वली मेहसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. जून 2018 में तालिबान का सरगना फजलउल्लाह अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था. इसके बाद नूर को टीटीपी का सरगना बनाया गया था. नूर पाकिस्तान के कबायली इलाके में रहता है. इसे पाकिस्तानी फौज का करीबी माना जाता है. अफगानिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों के लिए अमेरिका इसे ही जिम्मेदार मानता है. 15 दुनिया के सबसे सर्द इलाकों में से एक रूस के यूरेशियाई क्षेत्र में इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। जो जलवायु परिवर्तन के खतरनाक संकेत हैं। एक ताजा शोध में पाया गया है कि ग्रीनहाउस प्रभाव के कारण साइबेरिया में गर्मी की आशंका कम से कम 600 गुना बढ़ गई है. शोधकर्ताओं की टीम ने जनवरी से जून 2020 तक साइबेरिया के मौसम का डाटा एकत्र करने पर पाया,कि इस दौरान एक दिन ऐसा भी था जब क्षेत्र का तापमान रिकॉर्ड 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.


खबरें और भी हैं