क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने आरोप लगाए कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन के संरक्षण में पक्षपात हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर जो बीएलओ तैनात किए गए हैं वह भाजपा के पक्ष में ग्रामीणों को वोट डलवाने के लिए काम कर रहे हैं और जाखनोद गांव में उन्होंने स्वयं एक बीएलओ को पकड़ा और इसकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से की है।