1#पेट्रोल और #डीजल की #महंगाई का #सिलसिला #गुरुवार को #12वें #दिन भी #जारी रहा. #सप्ताह के #चैथे #कारोबारी #दिन #पेट्रोल #53 पैसे #महंगा हुआ तो वहीं #डीजल की #कीमत में #64 #पैसे का #इजाफा हुआ है. 2#भारत-#चीन #तनाव का #असर अब #कारोबार पर #दिखने लगा है. #स्मार्टफोन की #दिग्गज #चीनी #कंपनी #ओप्पो को अपने #फ्लैगशिप #स्मार्टफोन #फैन्ड #एक्स #2 #सीरीज की #भारत में #ऑनलाइन #लॉन्चिंग #रद्द #करनी पड़ी है. 3#सप्ताह के #चैथे #कारोबारी दिन #यानी #गुरुवार को भी #शुरुआती #कारोबार में #सेंसेक्स और #निफ्टी #लाल #निशान पर रहे. #शुरुआती #कारोबार में #सेंसेक्स #करीब #50 अंक #लुढ़क कर #33 #हजार #500 अंक के #नीचे #कारोबार #कर #रहा था. इसी तरह, #निफ्टी की #बात करें तो #ये #करीब #25 #अंक की #गिरावट के #साथ #9850 #अंक के #स्तर पर था. 4#दुनिया के #सबसे #प्रचलित #कार #ब्रैंड #जगुआर #लैंड #रोवर की #एस यू वी #रेंजरोवर को #बाजार में आए #50 साल पूरे हो गए हैं. अपने #गोल्डन #जुबली के #मौके को #खास बनाने के लिए #लैंड #रोवर ने #ग्राहकों के लिए एक #शानदार काम किया है. 5#चीन की #बैकिंग वाले #एशियन #इन्फ्रास्ट्रक्चर #इनवेस्टमेंट #बैंक ने #कोरोना #संकट से #निपटने में #मदद करने की #खातिर #भारत के लिए #75 #करोड़ #डॉलर का #लोन #मंजूर किया है.