क्षेत्रीय
02-Aug-2023

महिलाओं से बलात्कार और अत्याचार के खिलाफ सडक़ पर उतरी महिला कांग्रेस हरियाणा के नूंह की घटना के विरोध में काली पुतली चौक पर फूंका आतंकवाद का पुतला स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी नाबालिक व महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार व अत्याचार एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ २ अगस्त को महिला कांग्रेस ने सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर हनुमान चौक पहुंचकर मु यमंत्री शिवराजसिंह का पुतला फूंककर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था बची नहीं है। मु यमंत्री महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार व अत्याचार की घटना पर रोक नहीं लगा सकते तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दु परिषद द्वारा निकाली गई ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी। हिंसा में दो होमगार्ड व दो विहिप कार्यकर्ता सहित ६ लोगों की मौत हो गई। जिसके विरोध में २ अगस्त को बजरंग दल द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया था। जिसका असर बालाघाट में भी देखा गया। विहिप और बजरंग दल ने स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान से आतंकवादी का पुतला लेकर रैली निकालकर काली पुतली चौक पहुंच आतंकवाद का पुतला फूंका। देश के पंतप्रधान और प्रदेश के मु यमंत्री चाहते है कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर महिलाओं को मिले। सरकार द्वारा लाड़ली बहना लक्ष्मी लाड़ली योजना उज्जवला गैस योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। उक्त बातें महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री संध्या राजपूत ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मु यमंत्री बहनो और बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करने का काम कर रहे है। संध्या राजपूत ने मणिपुर घटना के बारे में कहा कि किसी भी जाति समाज व वर्ग की महिलाएं हो उनके साथ अत्याचार व बलात्कार हुआ है तो उनके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्‍त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी सिलसिले में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में चुनाव स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। कथित प्यार के मामले में मॉब लिचिंग का मामला लामता थाना क्षेत्र के मौरिया से सामने आया है। जिसमें मृतक युवक के परिजनों ने ०२ अगस्त को लालबर्रा थाना का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये जाने का बयान जारी किया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि मॉब लिचिंग का शिकार युवक की मौत जहरीले कीड़े के काटने से किडनी फेल और हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि परिजनों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह कानून को हाथ में लेकर युवक की हत्या का मामला है। जिसमें पुलिस ने लड़की सहित उसके परिजनों और शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की हैं।


खबरें और भी हैं