राष्ट्रीय
14-Jan-2020

1 सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की संविधान पीठ ने स्पष्ट किया कि वह सबरीमाला मंदिर मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई नहीं करेगी. पीठ ने कहा कि वह केवल धार्मिक आस्था और मौलिक अधिकारों से जुड़े उन 7 मुद्दों पर सुनवाई करेगी जो पांच जजों की पीठ ने सबरीमाला मंदिर मामले में सुनवाई के दौरान तय किए थे. कोर्ट ने इस मुद्दे की सुनवाई अयोध्या की तरह टाइमलाइन बनाकर करने का संकेत दिया है. इसके साथ धार्मिक आस्था और मौलिक अधिकारों से जुड़े सात मुद्दों पर सुनवाई होगी. 2 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय हिंसा के मामले में हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप गूगल और एप्पल को नोटिस देकर कहा है कि वह सबूतों के लिए डाटा सेव रखे. कोर्ट ने कहा कि हिंसा से जुड़े सीसीटीवी फुटेज आगे की जांच के लिए जरूरी हैं. 3 वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने अब कहा है कि वह पुलिस द्वारा बिना इजाजत कैंपस में घुसने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ छात्रों की मांग पर एक्जाम शेड्यूल बनाया है ताकि छात्रों को तैयारी का मौका मिल सके. 4 जम्मू कश्मीर में 2 आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह से खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं. डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है, उनका राष्ट्रपति पदक भी छीना जा सकता है. 5 नागरिकता संशोधन एवं एनआरसी जैसे कानून के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक में कांग्रेस सहित 15 दल शामिल हुए. शिवसेना और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक से दूरी बनाई और कहा कि उन्हें जानकारी नहीं दी गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इन दोनों मुद्दों पर लोगों को गुमराह किया है, यह लोग सरकारी दमन और हिंसा को मूकदर्शक बनकर देखते रहे. 6 उत्तरप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने पाकिस्तान - अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों की जानकारी केंद्र को भेजी है. लगभग 40000 लोगों की सूची केंद्र को भेजी गई है जो 19 जिलों में रह रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 32000 लोग पीलीभीत से हैं. 7 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह अपने मंत्रालय में काम ना करने वाले, फाइलें दबाने वाले अफसरों की पहचान कर उन्हें बाहर करेंगे. उन्होंने विज्ञान भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कहा कि तमिलनाडु मॉडल से सड़क हादसे कम किए जा सकते हैं. 8 शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवाजी के साथ किए जाने पर भाजपा नेता जय भगवान गोयल की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने इस मामले में कुछ भाजपा नेताओं से स्पष्टीकरण भी मांगा है. 10 उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले डॉ प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उन्हें सीने में दर्द के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ज्ञात रहे कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की जेल में पिटाई के बाद मौत हो गई थी.


खबरें और भी हैं