राष्ट्रीय
02-May-2023

मध्य प्रदेश में भी होने वाली है हलचल? कमलनाथ का बयान! BJP की टेंशन ये तो बस मध्यप्रदेश के लिए ट्रेलर है - कमलनाथ छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये तो बस मध्यप्रदेश के लिए ट्रेलर देखते जाइए आगे क्या क्या होता है. बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के कयासों के बीच कमलनाथ ने ये बड़ा दावा किया है. रीवा जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई सतना के ताला से रीवा जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा ताला के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार 13 यात्री घायल हो गए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। एक तेज रफ्तार कार के गिरने का VIDEO सामने आया भिंड के गौरी सरोवर (तालाब) में एक तेज रफ्तार कार के गिरने का VIDEO सामने आया है। कार में तीन लोग थे। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया। एक अन्य युवक लापता है। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कांग्रेस सरकार आने पर 1 मई को अवकाश रहेगा मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश में 1 मई को सरकारी अवकाश करेंगे। कमलनाथ भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना भी साधा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 4 मई को दो दिन के लिए ओंकारेश्वर प्रवास पर रहेंगे। वे परिवार सहित आएंगे। पर्यटन केंद्र सैलानी में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम चौहान अगले दिन 5 मई को ओंकार पर्वत पर प्रस्तावित आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में स्थापित किए जा रहे सोलर फ्लोटिंग प्लांट की प्रगति की समीक्षा करेंगे। हलांकि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी है।


खबरें और भी हैं