राष्ट्रीय
22-Jul-2023

युद्ध में देश को दुश्मनों से बचाया पत्नी की इज्जत नहीं बचा पाया करगिल युद्ध में देश को दुश्मनों से बचाया पत्नी की इज्जत नहीं बचा पाया मणिपुर में जिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था उनमें से एक के पति आर्मी में सूबेदार थे। उन्होंने कहा मैंने करगिल युद्ध में देश को दुश्मनों से बचाया लेकिन दंगाइयों से अपनी पत्नी की इज्जत नहीं बचा सका। पीड़िता के पति असम राइफल्स में थे। करगिल-उत्तरकाशी में बादल फटा लैंडस्लाइड में दबी गाड़ियां पहाड़ों में तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी और करगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाड़ियां दब गईं। वहीं स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून उत्तरकाशी टिहरी पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई हैं। शुक्रवार को 10 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी गई दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 10 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी गई। ताजिकिस्तान के 3 यात्रियों से 7 लाख 20 हजार डॉलर और 4 लाख 66 हजार यूरो जब्त किए गए। इसकी भारतीय रुपए में कीमत 10 करोड़ रुपए है। तीनों यात्रियों के खिलाफ विदेशी करेंसी की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बोले- मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा भारत श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 2 दिन के दौरे पर भारत आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और डेलीगेशन लेवल की बातचीत हुई। इस दौरान श्रीलंका में UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ।


खबरें और भी हैं