जबलपुर बिजली उपभोक्ता अधिकार आंदोलन स्मार्ट मीटर धोखा है ना लगाओ मौका है बिजली विभाग के जब मेंटेनेंस स्मार्ट नहीं तो मिटा स्मार्ट क्यों आज मालवीय चौक पर स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कांग्रेस जनों ने जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तनक एवं जगत बहादुर अनु महापौर और भी बड़े नेता शामिल हुए हरी झंडी दिखाकर यह रात पूरे जबलपुर संभाग में घूमने के लिए भेजा गया जबलपुर के अंधेरदेव इलाके में रहने वाले एक युवक ने एक ऐसी मोटर सायकल का निर्माण किया है जो एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर का एवरेज डे रही है. कक्षा 11 वीं में पड़ने वाले पुष्कर गुप्ता ने एक ऐसी मोटर साइकल का निर्माण किया जो कम पेटेल में ज्यादा मालेज डे रही है. पुष्कर ने इसके पहले इलेक्ट्रीक सायकल बनाई थी वो कम मायलेज देती थी. पुष्कर ने इस सायकल में पुराना इंजिन का इस्तेमाल कर उसे बेहतरीन लुक दियाहै आज पुष्कर की तारीफ की जा रही है. जन्माष्टमी पर्व पर जबलपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर के अखाडे के लोगों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया था जबलपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 51हजार रुपये का इनाम रखा गया था जिला प्रशासन ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके बेहतर प्रबंध किये थे 2 सितंबर की देर रात संजीवनी नगर थाना अंर्तगत 90 क्वार्टर के पास हुई सूरज हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी अजय बरकड़े ने महज 600 रुपए के लिए अपने साथी की हत्या कर दी थी। आरोपी ने सूरज के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की और फिर जेब में रखें 600 रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। संजीवनी नगर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों का मजदूरी के रुपए को लेकर विवाद हुआ था। #jabalpurexpress #madhyapradeshnews #janmashtamispecial #jabalpurnews