1 अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे जो बाइडेन अप्रवासियों के मुद्दे पर व्यापक कदम उठाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन पहले कार्यकाल के पहले ही दिन आव्रजन विधेयक को मंजूरी दे सकते हैं. ये एक ऐसा कदम है जिससे अमेरिका में बिना कानूनी मान्यता के रह रहे 1 करोड़ 10 लाख लोगों को वहां की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. इस 1 करोड़ 10 लाख लोगों में बड़ी संख्या में भारतीय भी हैं. 2 अमेरिका को आज नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. जो बाइडेन आज अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस भी शपथ लेंगी. कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति होंगी. जो बाइडेन ने एंटोनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री नामित किया है. बाइडेन के शपथ ग्रहण से ठीक पहले ब्लिंकेन ने भारत से मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा है कि दोनों देशों में मिलकर काम करने की मजबूत संभावनाएं हैं. 3 कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच जर्मनी ने लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया कि हमने स्टेट के साथ मीटिंग के बाद देश में ज्यादा एहतियात बरतने का फैसला किया है। इससे पहले लॉकडाउन के तहत 31 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें अब आगे बढ़ाया जा रहा है। 4 जापान के तोहोकू एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को 134 वाहन आपस में टकरा गए। बर्फबारी के कारण यहां विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। ड्राइवर कुछ दूर तक भी नहीं देख पा रहे थे। इस वजह से वाहन आपस में भिड़ गए। इन हादसों में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। 5 कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप बुधवार को भारत से मालदीव पहुंचेगी। मालदीव पहला देश है, जिसे यह वैक्सीन भेजी जा रही है। भारत ने अपने पड़ोसियों भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को भी वैक्सीन देने की योजना बनाई है। साउथ एशियाई देश मालदीव की आबादी लगभग 45 लाख है।