क्षेत्रीय
17-Oct-2020

1. मां की पांच एकड़ जमीन के विवाद में भाई की हत्या करने वाले आरोपी एवं उसके पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत चैकी सिंगोड़ी के ग्राम राहीवाड़ा में बलराज पिता सुमरन मालवीय की उसके ही सगे भाई राजू मालवीय और उसके पुत्र हेमंत ने कुल्हाड़ी एवं डंउे से बलराज पर 15 अक्ॅटूबर की शाम को खेत पर ही हमला बोल दिया। जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। आरोपी राजू तत्काल पकड़ा गया था जबकि दूसरा आरोपी उसके पुत्र हेमंत को नागपुर की ओर भागने के दौरान पकड़ा गया। अमरवाड़ा पुलिस टीम की आरोपियों को पकडऩे में विशेष भूमिका रही। 2 छिंदवाड़ा जिले में तो मेधावी शिक्षकों की भरमार है। इसीलिए प्रदेश स्तर की वोडाफोन आइडिया स्कालर शिप में छिंदवाड़ा के दो तिहाई शिक्षकों ने बाजी मार ली। नवाचार, विज्ञान मेला, सहित डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल कर जिन्होने शिक्षण पद्धति को रोचक एवं सरल बनाया ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। प्रदेश के २४ शिक्षकों में १७ शिक्षक छिंदवाड़ा जिले के ही हैं। जिन्हे एक एल लाख रुपए बतौर स्कालर शिप दिए गए हैं। सम्मानित शिक्षकों में छिंदवाड़ा से दिनेश राव भट्ट, पांढुुर्ना से हरिभाउ हांडे व राजेन्द्र भुजाड़े, हर्रई से नवीन विश्वकर्मा, अमरवाड़ा से संदपी कुमार जैन, कपूर्दा से धर्मचंद सनोडिया, रातामाटी से गिरनशाह वाउिवा, मोहखेड़ से राजेन्द्र इवनाती, जुन्नारदेव से रेणुका डेहरिया, चांद पिपरिया से तरन्नुम खान, चैरई से विनोद कुमार चैरसिया, तंसरामाल से अनीता बघेल, खूंट पिपरिया से परमानंद शर्मा और बेलपठार हर्रई से ओम प्रसाद आमोदिया शामिल हैं। 3 छोटी बाजार में होने वाली 10 दिवसीय श्रीराम लीला का मंचन प्रारम्भ हो गया है। रामलीला मण्डल के अध्यक्ष सतीश दुबे लाला ने बताया कि किरिट-मुकुट एवं मंच पूजन के साथ रामलीला की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पूजन एवं लीला में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी, पूर्व नगर निगम महापौर कांता योगेश सदारंग, जिला कॉंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैईराम रघुवंशी, मंडल के संरक्षक इंद्रजीत सिंह बैस उपस्थित रहे। पहले दिवस के मंचन में रावण की भूमिका मे- विनोद विश्वकर्मा रहे। 4 जिले के चर्चित क्रिकेट खिलाडी व मध्यप्रदेश शस्त्र बल मे आरक्षक के पद पर पदस्थ छिंदवाडा निवासी वैभव पिता हेमंत चांदेकर का गतदिवस सडक दुर्घटना मे दुखद निधन हो गया है?जिले की इस खेल प्रतिभा के असमायिक निधन पर सांसद नकुलनाथजी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने अपनी गहन संवेदनाये व्यक्त की है। जिला क्रिकेट संघ इस दुखद घटना से स्तब्ध है। क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जे पी सिंह सहित आ’ाीष त्रिपाठी राजे’ाअग्रवाल शैलेषकरमरकर, असलमखान, अविना’ा, अभिषेकवर्मा व जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यो ने स्व. वैभव को अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की है। 5 स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में दस कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें अमरवाड़ा से दो , हर्रई से चार बिछुआ से तीन एवं चैरई से एक व्यक्ति शामिल है।1769 पाजिटिवों मेंसे 1613 पाजिटिव ठीक होकर घर जाकर चुके हैं। जबकि हास्पिटल आइसोलेशन में 122 लोगों का उपचार किया जा रहा है। कुल मृतकों की संख्या 34 दर्ज हैंऔर 223 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 6 आज से नवरात्र प्रारंभ हो चुकी है । जिले में माता के दरबारों में आज से दशहरा तक मंदिरों में दुर्गा माँ की विशेष पूजन किया जाने लगी है। पंडाल भी सजने लगे है , काफी जगहों पर प्रतिमाये स्थापित भी हो चुकी है। इसी क्रम में ग्राम खुनझिर खुर्द मंदिर दक्षिणेश्वर महाकाली मंदिर में भी कलश स्थापना की गई। 7 जुन्नारदेव शक्ति उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्र पर विधानसभा क्षेत्र के 500 से अधिक दुर्गा पंडालों में विधायक सुनील उइके द्वारा चुनरी भेंट किया जा रहा है द्य यह भव्य धार्मिक आयोजन विगत 8 वर्षों से लगातार जारी है द्य जिसका शुभारंभ आज तामिया क्षेत्र से किया गया। इस अवसर पर विधायक सुनील उईके के साथ घनश्याम तिवारी, जितेंद्र अग्रवाल, नवीन सिद्दीकी, विनोद निरापुरे तथा तामिया क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे द्यचुनरी यात्रा पूरे 9 दिनों समस्त विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगीद्य 8 विगत 6 महीनों से जुन्नारदेव न्यायालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते सीमित दायरे में कामकाज हो रहा है। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के समक्ष अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपकर सोशल डिस्टेंस के साथ प्रतिदिन सुनवाई की मांग की। ज्ञापन सोपते समय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव, सचिव सलीमउद्दीन, डीआर भोंडेकर, पंकज श्रीवास्तव, संतोष पवार, लक्ष्मी नारायण साहू, पीरअली जितेंद्र कुशवाहा, वंदना डेहरिया, पारुल शर्मा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थेद्य 9 जुन्नारदेव तहसील कार्यालय से ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला मार्ग में सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा हो चुका है। जहा अब तक कई लोग अनजाने में स्लिप हो चुके है। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस गड्ढे को लेवल करने की मांग अधिवक्ता सलीमुद्दीन बलिराम हरसोली राजकुमार गुप्ता अधिवक्ता सरस्वती केयम राज सहारे आदि लोगों ने जुन्नारदेव जनपद के सीईओ  से माग की है , कि गड्ढे को तत्काल लेवल करवाया जावे ताकि कोई जनहानि ना हो सके स 10 स्वर्गीय पुनिया बाई मेरिट छात्रवृत्ति लोक न्यास के द्वारा आज जिले की २६ मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शनिवार को एमएलबी विद्यालय में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेद्र सिंह नागेश के हाथों मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान लोक न्यास के अध्यक्ष एमआर शिवहरे द्वारा पिछले दो वर्ष की उपलब्धियो का विवरण लोगों के समक्ष रखा। छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को तीन वर्ष में अध्ययन में लगने वाली पुस्तकों के मूल्य के बराबर दी गई। जिन्होने १२वीं ८० प्रतिशत से अधिक अंकों से पास किया था। इन दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरगड़े, सहित एसडीए तिवारी, शशि खंडेलवाल, पूरन राजलानी आदि मौज्ूद रहे। 11 पशु चिकित्सा सेवायें विभाग के उप संचालक डॉ. एच.जी.एस.पक्षवार की अध्यक्षता में आज पशु चिकित्सा सेवायें कार्यालय में एन.ए.डी.सी.पी. कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले के सभी विकासखंडों के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी उपस्थित थे ।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार द्वारा एनएडीसीपी कार्यक्रम के साथ ही एनएआईपी गौ-शाला, बैकयार्ड स्मॉल होल्डर पोल्ट्री और किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा भी की गई तथा सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । 12 जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में पवार भवन चंदनगांव स्थित मां गढकालिका मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना की गई है। अर्जुन पवार और ज्योति पवार ने यजमान की जिम्मेदारी निभाई। मंदिर समिति अध्यक्ष दुर्गा पवार ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे आरती होगी। कलश स्थापना अवसर पर संरक्षक यशवंत पवार, जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन अध्यक्ष नागोराव डोंगरे, उपाध्यक्ष मुन्ना पवार, सचिव महेश डोंगरे, हरीश घागरे, सुरेश पवार, कांति घागरे, स्वाति घागरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 13 शनिवार को राजस्व , खनिज एवम पुलिस अमले की संयुक्त कॉरवाई के द्वारा ग्राम सिरस तहसील चांद में पेंच नदी के ग्रामीण रास्ते के किनारे में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अवैध रूप से भंडारित खनिज रेत जब्त की गई। ऊक्त रेत करीब 45 घन मीटर थी जिसे जब्ती करके ग्राम कोटवार बसंत कुमार धोके को सुपुर्दगी में दिया गया। जिला खनिज विभाग अब आगे की कॉरवाई प्रस्तावित करेगा।


खबरें और भी हैं