क्षेत्रीय
25-May-2020

1 कोरोना पाजेटिव पाये जाने वाले मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरदार पटेल होम्योपैथ कालेज गायखुरी में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। मरीजों के उपचार के लिए सर्वसुविधा युक्त 138 बेड की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को मई को इस सेंटर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे मौजूद थे। कोविड हेल्थ सेंटर की गतिविविधयों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जा रहे है। 2 बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है। पहले खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के तीन मरीज कोरोना पाजेटिव आये थे। अब खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के दो एवं लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी का एक व्यक्ति कोरोना पाजेटिव आया है। कलेक्टरश्दीपक आर्य ने बताया कि ग्राम भजियादंड में तीन मरीजों के कोरोना पाजेटिव पाये जाने के बाद उसे सील कर दिया गया था। अब ग्राम बेनी एवं मोहझरी को सील कर दिया गया है। बेनी एवं मोहझरी के संदिग्ध मरीजों को पूर्व में ही आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए सरदार पटेल होम्योपैथ कालेज गायखुरी-बालाघाट में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। 3 देशभर में कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद का त्योहार मनाया। संभव ऐसा पहली बार हुआ कि जब समाजजनों ने ईद की नमाज घर में अदा की और घर पर ही एक.दूसरे को ईद की बधाई दी। अपने रिश्तेदारों और परिजनों को फोन कर ईद मुबारक कहा। इसके साथ ही परीवार के साथ ही घर पर खीर की दावत दी गई।माहे रमजान के 30वें रोजे की शाम ईद के चांद का दीदार गये, जिसके चलते ईदुल फितर का पर्व 25 मई को मई को अकीदत के साथ जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में हर्ष उल्लाह के साथ घर पर ही रहकर नमाज अदा की गयी। 4 दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र वारासिवनी के अतंर्गत ग्राम पंचायत कटंगझरी में जैव विविधता दिवस मनाया गया जिस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा वारासिवनी द्वारा जैव विविधता के संबंध में जानकारी देते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा में वनों की सुरक्षा से होने वाले मानव शरीर को लाभ के बारे में जानकारी दी। जिस कार्यक्र में समस्त वन विभाग का अमला उपस्थित रहे, ग्रामीण जन पंचायत के सभी सदस्य, पंचगण भी उपस्थित रहे।आपको बता दे कि वन विभाग का अमला चिलचिलाती गर्मी में वन संपदा और वन्यजीवों की रक्षा के लिए कोरोना सकंट काल में भी 24 घंटे सेवा दे रहा है। ग्रामीणों को खाद्य सामग्री से लेकर कोरोना के प्रति जागरूकता भी दिया जा रहा है। बाईटरू यशपाल मेहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी 5 महाराष्ट्र के गोदिंया जिले से बालाघाट जिले के पीपरटोला जाने के लिए पैदल ही निकले आदिवासी मजदूर बिज्जू व बंसती की रजेगांव पहुंचकर हिम्मत टूट गई। गृहस्थी के सामान को सर पर लादे बिज्जु के पैर जवाब देने लगे तो मध्यप्रदेश बार्डर रजेगांव मे सड़क किनारे पेड़ के नीचे छांव में अपना आश्रय स्थल बनाकर खाना खाकर गहरी नींद में सो गए । कोरोना को लेकर पुछे सवाल पर भोलेपन के साथ जवाब देते हुई बैगा आदिवासी बंसती कहती हैं कोरोना को जानते तो भाग ही जाते, ठेकेदार बताते हैं तो जानते हैं । रेल बंद हो गया बस बंद हो गया इस तरह साफगोई के साथ बैगा आदिवासी बिज्जू, बंसती कड़ी दोपहर में पेड़ के छाया में आराम करते हुए जवाब देती हैं। 6 कटंगी मुख्यालय से करीब 18 किमी. दूर ग्राम बोरीखेड़ा में 23 मई की शाम करीब साढ़े 5 बजे प्रशासनिक टीम ने दबिश देकर मैंगनीज का बड़ा जखीरा जब्त किया है. अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे के निर्देशन पर नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी एवं राजस्व की टीम ने बोरीखेड़ा में दबिश देकर लावारिस हालत में करीब 100 से भी अधिक बोरियां मैंगनीज जब्त की है. गौरतलब हो कि 23 मई की सुबह ही तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनियां में तहसीलदार शोभना ठाकुर ने शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन कर निकाला गया 20 बोरी मैंगनीज जब्त किया था. वहीं इसी दिन की शाम को बोरीखेड़ा में भी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में मैंगनीज जब्त किया गया है. 7 जनपद पंचायत खैरलांजी के अतंर्गत ग्राम पंचायत मोवाड़ में मजदूर मनरेगा निर्माण कार्यो में चिलमिलाती गर्मी में पसीना बहा कर दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत कर रहें है फिर भी सरपंच व सचिव की मनमानी के चलते उन्हें अपनी मेहनताना में भी कटौती कर किसी को 160 रूपये तो किसी को 170 रूपये दिया गया है। जिससे मजदूरों मेें आक्रोश देखा गया है। जबकि शासन के द्वारा 202 रुपए मजदूरी दी जा है। आपको बता दे कि राज्य सरकार के द्वारा बालाघाट जिले को मनरेगा कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है पर यहां मजदूरों को मेहनताना नहीं मिल रहा है। 8 कोरोना संकट काल में जब पाजिटिव मरीज जमकर डांस करते देखे जाएंगे तो आप कैसे यकीन करेंगे, जी हां कुछ इसी तरह की तस्वीर बालाघाट के खैरलांजी के भजिया दंड से आई है। इसमें बकायदा कोरोना पाजिटिव युवक बीमारी के भय को अपनी मस्ती के माध्यम से कम कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों तीन युवक मुंबई से लौटे थे और ये कोरोना पाजिटिव पाये गये जिन्हें क्वांराटीन सेंटर बालाघाट में रखा गया है। इस तरह की तस्वीर को खूब सराहा जा रहा है। 9 जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वेयर हाउस कार्पोरेशन ने पीडीएस दुकानों के माध्यम से गरीबों को वितरण के लिए चना दाल की सप्लाई शुरू कर दी है, लेकिन हितग्राहियों में बंटने के पूर्व ही दाल की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गई है। ताजा मामला पठार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्हनी का प्रकाश में आया। दाल में ज्यादा नमी होने के कारण ढेले बन गए थे खराब चना दाल लेने से ग्रामीणों ने साफ इंकार कर दिया।वहीं सतर्कता समिति की सदस्य सरपंच कंचना लांजेवार ने भी जिम्मेदार लोगों पर ग्रामीणों को घटिया दाल का वितरण करने का आरोप लगाया। 10 परसवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत इन दिनों रेत माफियाओं ने धमाचौकड़ी मचा रखी है, अवैद्य उत्खनन और परिवहन की जैसे बाढ़ सी आ गई है लामता परियोजना मंड़ल बालाघाट सर्किल बैहर के सहायक परिक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया किसलंगझोड़ी नाला से रात्रि में रेत का अवैद्य उत्खनन कर उसका परिवहन और विक्रय किये जाने की षिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसकों लेकर 22 मई की रात्रि करीब 9 बजे मुखबीर की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारीयों से मार्गदर्षन प्राप्त कर रात्रि में ही हमने अपने स्टाफ रंजीत बैगा बीटगार्ड और चौनसिंह धुर्वे चौकीदार के साथ मिलकर अंधेरे में ही मौकास्थल पहुंचकर सावधानी से आरोपियों को उनके रेत से भरे दो ट्रेक्टर सहित वन क्षेत्रान्तर्गत सलंगझोड़ी नाला से पकड़ कर नाटा बेरियर लाने में सफल रहे। जहां रात्रि में उनके ट्रेक्टर रख विभागीय तरीके से जब्ती कार्यवाही को पूर्ण किया गया


खबरें और भी हैं