1 26 अगस्त को जारी मीडिया बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या 417 और 27 अगस्त को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 438 पाजिटिवो की संख्या हो चुकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 21 कोरोना संक्रमित मिल चुके है । एक और संक्रमित की मौत होने के बाद अब जिले के 6 लोगो की मौत कोरोना से हो चुकी है । जबकि 312 ठीक हो चुके है औऱ 120 संक्रमित आईसोलेशनके इलाज करवा रहे है 2 बुधवार की सुबह चौरई छेत्र के ग्राम बरेली पार के नाले में मिली युवती की लाश की गुथ्थी जिले की पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही सुलझा ली। मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमे सिवनी निवासी मृतका नागपुर जाने के बाद किसी और युवक से प्रेम करने लगती है जिसे आरोपी युवक को नागवार गुजरता है । वह अपने एक वयस्क साथी और एक नाबालिक के साथ मिलकर स्विफ्ट कार में युवती को बहलाकर लाए आंकर उसकी गोली मारकर हत्या कर देता है 3 मुस्लिम समुदाय के मातमी पर्व मोहर्रम में ताजिये को पहले ही बनाया जाता है जिसमे लोग अपनी अपनी मुरादे भी मांगते है। जिले के लाडले सांसद नकुलनाथ ताजिये के पास पहुँचकर प्रदेश की जनता के स्वास्थ की कामना करते हुए कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात दिलाने की दुआ की। इस दौरान कई मुस्लिम नेता भी उनके साथ दुआ किए। 4 वनों पर आधारित रह कर अपनी आजीविका चलाने वाले ग्राहकों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे मुखातिब हुए इस दौरान सीएम ने कहा कि शासन ने वनोपज अचार गुठली और महुआ को लेकर समर्थन मूल्य तय कर दिया है यदि तयः मूल्य से ज्यादा दामों में व्यापारी खरीदी करता है तो उसका विक्रय करें अन्यथा शासन ₹120 किलो आचार गुठली और ₹35 की दर से महुआ की खरीदी करेगा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छिंदवाड़ा वन वृत्त के अंतर्गत पश्चिम वन मंडल से 5 संग्राहक शामिल हुए थे वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पश्चिम वन मंडल अधिकारी आलोक पाठक दक्षिण वन मंडल अधिकारी साहिल गर्ग मौजूद रहे। 5 देशभर में शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने के लिए शिक्षकों का चयन हो चुका है. चयनित हुए 47 शिक्षक में से छिन्दवाड़ा जिले से एक शिक्षक हैं मोहम्मद शाहिद अंसारी जिन्हें शिक्षक दिवस पर दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. शाहिद अंसारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिरसाडोह में पदस्थ गणित विषय के शिक्षक हैं.। गणित विषय में राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर होने के साथ शिक्षा में नवाचार के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है। यू ट्यूब के माध्यम से गणित के सवालों को हल करने वाले शाहिद को पहले भी 2019 में इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है,उनका इंस्प्रेशन अवार्ड में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी छात्रों को मार्गदर्शन में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर और तीन बार राज्य और 9 बार जिला स्तर पर चयन हुआ है. बता दें की मध्य प्रदेश से 2 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमे से शाहिद अंसारी के अलावा अन्यशिक्षक टीकमगढ़ से हैं.। 6 सौसर में गुरुवार को प्राइवेट बस चालक/परिचालक कल्याण संघ की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के उपस्थिति में तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटू कटारिया, उपाध्यक्ष रविंद्र बंसोड, सचिव कैश खान, नियुक्त किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि कोरोना व लाक डाउन के कारण चालक परिचालक बेरोजगार हो गए हैं किंतु न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही मोटर मालिक की ओर से किसी प्रकार की कोई सहायता मिल रही है । 7 एक परिवार ऐसा भी जो पीढ़ी दर पीढ़ी 111 वर्षों से गणेश स्थापना करता आ रहा है। छिंदवाड़ा के ग्राम रोहना कला में एक विष्वकर्मा परिवार है जिनके परदादा, दादा, पिता , अब पुत्र गणेश जी की हर साल स्थापना करते हैं विश्वकर्मा परिवार है , परिवार के एक सदस्य शरद विश्वकमॉं ने बताया कि हम तीन भाई हैं सभी लोग अलग-अलग निवास पर रहते हैं लेकिन गणेश चतुर्थी के पहले सभी लोग एक स्थान पर एकजुट होकर गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं गणेश विसर्जन के बाद हम सभी लोग अपने अपने निवास पर चले जाते है, गणेश उत्सव एक दिल के रिश्ते को जोड़ता है। 8 जुन्नारदेव में रेलवे क्रासिंग के पास एक जगह ऐसी भी है जहां से रेल गुजरते हुए यात्रियों और आस पास के रहवासियों के दिल कांपते है। यह जगह है जुन्नारदेव परासिया मार्ग के रेलवे ट्रैक का अंग्रेजों के जमाने का पुल जिसके दोनों ओर पेड़ पौधे झाड़ियां ऊग रही है। पत्थरों से बने इस पुल में खरपतवार पेड़-पौधों की जड़ें अंदर तक प्रवेश कर चुकी है | जो पुल को धीरे धीरे खोखला कर रही है इस रेलवे ट्रैक से जुन्नारदेव -छिंदवाड़ा से दिल्ली भोपाल इंदौर से आने वाली भारीभरकम ट्रेनो एवं माल गाड़ियों का आवागमन होता है | जिसके मेंटिनेंस की ओर अभी तक रेल विभाग का ध्यान नही गया है। 9 बुधवार की देर शाम तक चले हिंदी प्रचारिणी समिति के चुनाव में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ जिसमें शिव कुमार गुप्ता अध्यक्ष और गुणेंन्द्र दुबे उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । इसके पूर्व समिति के सदस्यों के चुनाव हुए थे बाद में समिति के सदस्यो के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित चुने गए। 10 कलेक्टर द्ववारा जारी आदेश के अनुसार गुरुवार को खनिज एवम परिवहन अमले के द्वारा की गई कॉरवाई में ओवरलोड 5 डंपरों को जब्त किया गया है । लिंगा बायपास में जांच के दौरान 5 डंपरो की जांच की गई। जिसमे 3 में खनिज गिट्टी एवम 2 वाहनों में खनिज रेत भरी हुई थी। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों में रॉयल्टी से अधिक मात्रा में खनिज का परिवहन करते हुये पाए जाने पर उक्त सभी वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी उमरानाला में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया एवम प्रकरण तैयार किया गया। जांच दल में खनिज निरीक्षक स्वाति ठाकुर सहित परिवहन दल के उडनदस्ता प्रभारी कैलाश भलावी, राजेश इरपाचे,प्रवीण वनाती शामिल रहे। 11 सौसर में बैंड बाजा बजाकर जीवन यापन करने वाले मातंग समाज के लोगो ने आज तहसील दार को ज्ञापन सौपकर आर्थिक सहायता की मांग की । उंन्होने बताया कि पिछले तीन-चार माह से शादी का पूरा सीजन खराब हो गया अब भूखा मरने जैसी नौबत आ गई है। इसके साथ ही उंन्होने गणेश उत्सव के समय गणेश विसर्जन में बैंड बजाने के लिए अनुमति भी मांगी। ज्ञापन देने में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अ.प्र सैयद जुबेर अली एवं संदेश खडसे आदि लोग शामिल रहे । 12 मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर मन्नत के शेर शहर में जगह जगह नाचते हुए दिखाई दिए। बैल बाजार क्षेत्र में आज 5 शेरों के द्वारा अपनी टोली के साथ सज धज कर नाचते हुए निकलें । 13 जुन्नारदेव नगर पालिका से लगी ग्राम पंचायत दातलावादी की मुख्य सड़क जानलेवा बन चुकी है| पीडब्ल्यूडी विभाग की बायपास सड़क जो नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा सारणी एवं जुन्नारदेव शहर को जोड़ती है |इसकी हालत इन दिनो बद से बदतर हो चुकी हैं।लेकिन इस समस्या की तरफ न तो जुन्नारदेव प्रशासन का कोई ध्यान हैं और ना ही क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक इस भीषण समस्या पर संज्ञान नहीं लिया है | इस समय भारी बारिश के चलते सड़क की हालत और गंभीर हो गई है | ग्राम वासियों ने मांग की है कि गड्ढे भर कर पानी निकासी की जावे तथा बारिश रुकते ही अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूर्ण कराया जावे| 14 सोशल डिसटेशिग के नाम पर इन दिनो चिकित्सक मरीजो की नब्ज पकड़ने से भी बच रहे है । ऐसे ही एक शिकायत जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम लिंगा में स्थित आरोग्य केंद्र की सामने आई है जहां चिकित्सक मरीजो की नब्ज पकड़ने को तैयार नही हो रहे है। अस्पताल में आने वाले मरीजो को गेट के बाहर एंव ओपीडी कक्ष के बहार से ही बीमारियों का लक्षण का पूछकर उन्हें दवाएं लिखकर दे दी जाती है। .इस दरम्यान यदि कोई मरीज अपने स्वास्थ्य में आ रही गिरावट में बताना भी चाहे तो उसे यह कहकर शांत करा दिया जाता है कि यहा केवल दवाइयां मिलेगी और अधिक समस्या हो तो किसी निजी अस्पताल में जाकर भर्ती हो जाए। 15 गरीबो को छत मुहैया नही हो पा रही है,इधर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के रहने के करोडो रूपये शासकीय आवास निर्माण किए जाने के बाद भी भवन में कोई नही रह रहा है। और न रहने के कारण ये भवन खंडहरों में तब्दील हो रहे है. मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गडमऊ में वर्षों पूर्व तहसीलदार एंव राजस्व बाबूओ के रहने के लिए सरकारी आवास निर्माण किया गया. किंतु कोई भी इस बने शासकीय आवासो में रहने को तैयार नही है। विगत 6-7 वर्ष पूर्व इस भवन का निर्माण कराया गया था।लोकनिर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण के बाद भवन विभाग को हैंडओवर कर दिया गया था। 16 जिला अस्पताल के बाहर इन दिनो दूकानदारो द्वारा उपभोक्ता नियमो का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है इन दुकानदारों के पास दूध ले जापानी या कोई अन्य सामान सभी के दाम प्रिंट रेट से 20-25 प्रतिशत अधिक दामो में बेचे जाते है, उन पर प्राशशन की कॉरवाई का भी भय नही है। 17 प्रायवेट स्कूलों के हित में प्रदेश स्तर पर आवाज उठाने वाला निजी स्कूल संगठन प्रायवेट स्कूल एशोसियेशन भोपाल के अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा जिले के ऊर्जावान स्कूल संचालक अखिलेश सिंह चौहान को प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।अखिलेश चौहान को प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष बनने पर प्रदेश स्तर के पदाधकारियों एवं जिले के स्कूल संचालकों ने बधाई प्रेषित की।