राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है । इसके तहत हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर शहरों को पुरस्कृत भी किया जाता है । लेकिन राजधानी भोपाल में स्वच्छ भारत अभियान को जमकर पलीता लगाया जा रहा है । भोपाल नगर निगम द्वारा सफाई के लिए टैक्स बढ़ा दिया गया है । लेकिन शहर में सफाई कहीं दिखाई नहीं देती । इतना ही नहीं जगह-जगह सड़क ऊपर सीवेज का पानी बह रहा है । नालियां टूटी ओरु पड़ी पड़ी हुई है । वहीं दूसरी ओर बारिश का मौसम शुरू हो चुका है । और राजधानी भोपाल में थोड़ी ही बारिश में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन जाती है इसका बड़ा कारण नदी और नालों की सफाई नहीं होना है ।