व्यापार
22-Aug-2019

1 रेलवे कर्मचारियों को जल्द तोहफा मिलने जा रहा है. आपको बता दें रेलवे में जल्द ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने वाली हैं, इससे कर्मचारियों की सैलरी में आने वाला अंतर खत्म हो जाएगा. 2 आईएलएंडएफएस ने पिछले 4 सालों के नॉन प्रॉफिटेबल एसेट (एनपीए) का खुलासा नहीं किया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. 3 वोडाफोन-आइडिया को हुए भारी नुकसान का असर आदित्य बिरला समूह की अन्य कंपनियों पर पड़ने लगा है, जिनके संयुक्त मार्केट कैप में 20 अगस्त को 21,431 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी की दूरसंचार इकाई ने अपने तिमाही नतीजे 29 जुलाई को जारी किए थे. 4 आर्थिक सुस्‍ती के दौर से गुजर रहे भारत को जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, नोमुरा ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है.नोमुरा के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि इस साल जून तिमाही में 5.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. 5 इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही सुस्ती के बीच घरेलू बाजार में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. पेट्रोल के रेट में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला


खबरें और भी हैं