क्षेत्रीय
03-Dec-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अचानक से डिंडौरी में निरीक्षण करने पहुंचे । CM का हेलिकॉप्टर वे डिंडौरी जिले की शहपुरा तहसील में लैंड हुआ। यहां से उनका काफिला बिलगड़ा गांव की ओर रवाना हुआ। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में सरकारी योजनाओं लॉ एंड ऑर्डर सहित दूसरे इंतजामों की हकीकत जानने अब जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसकी जानकारी संबंधित जिले के कलेक्टर को निरीक्षण के कुछ समय पहले तब मिलेगी जब मुख्यमंत्री चौहान संबंधित जिले में पहुंच चुके होंगे। यह निरीक्षण वे हेलिकॉप्टर से प्रदेश के अलग - अलग जिलों में अचानक से पहुंचेंगे।


खबरें और भी हैं