अशोकनगर- गलत जानकारी दे कर क्रीमीलेयर से बाहर का पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनबाने के कारण गुना सांसद ड़ॉ केपी यादव की मुसीबतें और बढ़ गई है। गुना संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव पर बीती रात अशोकनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों ने ही ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आय से संबंधित जो दस्तावेज उपयोग किये थे वह गलत पाये गये थे। दोनो पर धारा 420,120बी 181एवं 182 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस खुद फरियादी बनी है। बीते सप्ताह डॉक्टर के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव के जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने की खबर सामने आई थी, इसके बाद माना जा रहा था कि सांसद की मुसीबतें बढ़ सकती है। देर रात जो एफ आई आर दर्ज की गई है ,उसमें मुंगावली sdm की जांच के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।