अखिल भारतीय किसान सभा इकाई सीहोर के नेतृत्व में किसानों के दल ने सोसायटी से मिलने वाले खाद को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आज कलेक्टर को सोपा किसानों का आरोप है कि सोसायटी से मिलने वाला यूरिया मिलावटी है इसमें पत्थर निकल रहे है व यूरिया की गुणवत्ता भी अच्छी नही है किसानो ने सरकार और आधिकारियो पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुवे कहा कि कर्षि विभाग के विस्तार अधिकारी को बार बार शिकायत की गई पर अभी तक कोई हल नही निकला किसानों का कहना है कि खाद की एक बोरी में 4 से 5 किलो पत्थर निकल रहे है और जो यूरिया सोसायटी के माधाम से दिया जा रहा है वो भी मिलावटी व अमानक स्तर का है यूरिया की बारी रतमन कंपनी की बताई जा रही है किसानों महासभा के कहना है कि इस प्रकार से यूरिया देकर किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा अगर शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा