खेल
06-Jan-2020

1 मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला टी20 मैच बारिश में धुल गया. इसके साथ ही केएल राहुल और शिखर धवन के बीच होने वाला दिलचस्प मुकाबला भी नहीं हो सका. 2 कर्नाटक ने रणजी ट्राफी 2019-20 सीजन के चौथे राउंड के मुकाबले में मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया. यह मैच बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स मैदान पर खेला गया. कर्नाटक ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई (डनउइंप) की पहली पारी 194 रन पर समेट दी थी. 3 इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट और बल्लेबाज डॉम सिब्ले अपनी दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी की और केवल चार विकेट ही गंवा कर 264 रन की बढ़त ले ली थी. 4 इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर नया मुकाम हासिल किया है. टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में एंडरसन अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं. 5 भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम टीम इंडिया का सबसे लकी ग्राउंड है। टीम इंडिया ने यहां खेले सभी फॉर्मेट के मैच जीते हैं।


खबरें और भी हैं