क्षेत्रीय
01-Jul-2023

खुशहाली लाने वाली कांग्रेस है आने वाली - कमलनाथ | EMS TV 01-July-2023 #hindinews #mpnews #kamalnath प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव को लेकर नया स्लोगन दिया गया है । इस स्लोगन को लेकर प्रदेश भर में बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे यह जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी है उन्होंने स्लोगन की जानकारी को साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नया स्लोगन दिया गया है जिसके बैनर पोस्टर जुलाई से लगना शुरू हो जाएंगे । कमलनाथ ने बताया कि नया स्लोगन खुशहाली लाने वाली कांग्रेस है आने वाली #hindinews #mpnews #kamalnath #shivrajsinghchouhan


खबरें और भी हैं