बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 150 सीटों पर समेटने की रणनीति बीजेपी को 150 सीटों पर समेटने की रणनीति विहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें एकजुट होकर बीजेपी को घेरने पर रणनीति बनी. वहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी को 150 सीटों पर समेटने की अपनी रणनीति भी साझा की. हालांकि अब शिमला में 12 जुलाई को विपक्षी दलों की अंतिम बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत यानी 19 जून को सोना 59370 रुपए पर था जो अब यानी 24 जून को 58395 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 985 रुपए कम हुई है। जो बाइडेन ने मोदी को AI लिखी टीशर्ट गिफ्ट दी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को AI लिखी टी-शर्ट गिफ्ट दी। इस पर लिखा है- The Future is AI यानी AI भविष्य है। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। PM ने एक दिन पहले अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए कहा था कि- AI का मतलब है अमेरिका और इंडिया। राजस्थान समेत 20 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश देश के 20 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश राजस्थान पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा छत्तीसगढ़ ओडिशा उत्तराखंड तेलंगाना नगालैंड मणिपुर मिजोरम हिमाचल प्रदेश कोंकण और गोवा विदर्भ तटीय आंध्र प्रदेश तटीय कर्नाटक केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। मणिपुर हिंसा पर आज दिल्ली में ऑल-पार्टी मीटिंग मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा के 51 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं। इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 3 बजे से दिल्ली में ऑल-पार्टी मीटिंग करेंगे। मणिपुर के शिक्षा मंत्री बसंता सिंह ने बताया कि मीटिंग में राष्ट्रीय पार्टियों के साथ मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होगी।