व्यापार
10-Nov-2020

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक से लोन लेना अब सस्ता हो गया। बैंक ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर में 15 बेसिक पॉइंट्स तक की कमी की है। इस कटौती के बाद अब ब्याज दर 6.90 फीसदी रह गई है। नई दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं। इससे पहले केनरा और महिंद्रा बैंक ने भी इसी महीने ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टमटा ने इस कटौती के बाद कहा है कि इस कटौती से हमारे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन को और ज्यादा आकर्षक और सस्ते हो गए हैं। इससे पहले फेस्टिवल सीजन के चलते बैंक ने होम, ऑटो और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज में छूट दी थी। फाइजर और बायोएनटेक के कोरोनावायरस वैक्सिन की खबर पर अमेरिकी शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई। फार्मा कंपनी फाइजर ने कहा है कि शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि उसका कोरोनावायरस वैक्सिन प्रभावी लग रहा है। अमेरिका के समय के मुताबिक सुबह 9.43 बजे डाऊजोंस करीब 5 फीसदी उछलकर 29,633 पर ट्रेड कर रहा था। यह 12 फरवरी के क्लोजिंग रिकॉर्ड 29,551,42 से ऊपर है। बाजार खुलने के करीब आधे घंटे बाद ै-च् 500 इंडेक्स 3 फीसदी उछलकर 3,615.71 पर ट्रेड कर रहा था, जो 2 सितंबर के क्लोजिंग रिकॉर्ड से ऊपर है। बिजली और निवेश कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 3.8 प्रतिशत घटकर 193.64 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से कंपनी की एक इकाई का माइंड पावर जेनरेशन उत्पादन कम रहने से लाभ घटा है। पीटीसी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 201.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपिटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने इंटरनेट कंपनी गूगल पर विस्तृत जांच का आदेश दिया। कंपनी पर गूगल पे प्रतिस्पर्धियों के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगने के बाद यह आदेश दिया गया है। गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म है। सीसीआई ने 39 पन्नों के आदेश में कहा कि उसका प्राइमा फेसी व्यू यह है कि अपोजिट पार्टियों ने कानून की धारा 4 के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है। ऐसे मामलों में विस्तार से जांच किए जाने का प्रावधान है। सीसीआई ने अपनी जांच शाखा डायरेक्टोरेट जनरल का जांच चलाने का आदेश दिया है। कंपनी पर गूगल पे को लेकर प्रतिस्पर्धा विरोधी तौर-तरीका अपनाने का आरोप है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आयोजन वर्चुअल तरीके से 8-10 दिसंबर तक किया जाएगा। यह दूरसंचार क्षेत्र का सरकार के समर्थन वाला कार्यक्रम है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोचर ने सोमवार को इस आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें भारी भागीदारी की उम्मीद है। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या यह कार्यक्रम 2020 में आयोजित हो पाएगा। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के साथ यह कार्यक्रम अवसर भी प्रदान करता है। प्रकाश ने कहा कि दूरसंचार विभाग आईएमसी-2020 सफल बनाने के लिए पूरा समर्थन उपलब्ध कराएगा। ऑटोमोबाइल डीलर्स संगठन ने कहा कि अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल सेल्स साल-दर-साल आधार पर 8.8 फीसदी गिरावट के साथ 2,49,860 यूनिट रहा। टू-व्हीलर की बिक्री 26.82 फीसदी घटकर 10,41,682 यूनिट पर आ गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 14,23,394 यूनिट थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 30.32 फीसदी घटकर 44,480 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 63,837 यूनिट थी। थ्री-व्हीलर की बिक्री पिछले महीने 64.5 फीसदी घटकर 22,381 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 63,042 यूनिट थी। देश में फार्मा सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े इनीशियल पब्लिक ऑफर को पहले दिन महज 4.5 फीसदी ही रिस्पांस मिला है। ग्लैंड फार्मा का आईपीओ सोमवार से खुला है। 6,479 करोड़ रुपए के इस आईपीओ की प्रमोटर चीनी कंपनियां हैं। इसलिए निवेशक दुविधा में हैं। कंपनी ने 3.2 करोड़ शेयर जारी किया है। जबकि रिस्पांस महज 12.6 लाख शेयरों के लिए मिला है। मूडीज की इन्वेस्टर्स सर्विसेस ने बताया कि 2021 में अच्छे फिस्कल और मॉनीटरी पॉलिसी सपोर्ट से दुनियाभर में क्रेडिट ग्रोथ सुधर रही है, जो कोविड-19 वायरस के कारण प्रभावित हुई थी। हालांकि कोरोना महामारी के कारण शुरुआती तेजी से आर्थिक सुधार का रास्ता कठिन हो रहा है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में छह मुख्य बातों पर अध्ययन किया, जो आने वाले साल में कर्ज के माहौल को तय करते हैं। इसमें सही से रिकवरी न होना, नीतियों में मुश्किलें, कर्ज स्तर में बढ़ोतरी, डिजिटल बदलाव, वातावरण का प्रभाव और सोशल ट्रेंड्स शामिल है। टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क को एक बार फिर दिवाली विज्ञापन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स तनिष्क का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर रुठवलबवजजज्ंदपेीु ट्रेंड हो रहा है। तनिष्क पर हिंदू विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने इस विज्ञापन को भी वापस लेने की घोषणा कर दी है। हाल ही में तनिष्क को एक प्रोमो विज्ञापन में हिन्दू लड़की को मुस्लिम बहू दिखाने पर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इतना ही नहीं बाद में कंपनी को यह विज्ञापन भी वापस लेना पड़ा था। रिचर्ड ब्रैन्सन की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप ने अपने हाईस्पीड पॉड सिस्टम की यात्रियों के साथ पहली टेस्टिंग की। इस सफर में वर्जिन हाइपरलूप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जोश गेगल और डायरेक्टर पैसेंजर एक्सपीरियंस सारा लुचियन शामिल हुए। पॉड की मैक्सिमम स्पीड 172 किमी प्रति घंटा रही। यह टेस्टिंग अमेरिका के नेवादा राज्य के लॉस वेगास में बनाई गई साइट पर की गई। लॉस एंजिल्स की कंपनी हाइपरलूप ने भविष्य के लिए पॉड बेस्ड ट्रेन सिस्टम बनाया है। यह एक वैक्यूम ट्यूब सिस्टम पर चलता है। इसकी स्पीड 966 किमी प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है। कोविड महामारी के काले बादल धीरे-धीरे देश की फोन इंडस्ट्री से हट रहे हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, साल के तीसरे क्वार्टर (जुलाई-सितंबर) में टॉप-3 देशों में भारत 17 फीसदी की ग्रोथ करने वाला एकमात्र बाजार रहा। भारत में 54.3 मिलियन (5.43 करोड़) स्मार्टफोन का शिपमेंट ज्यादा हुआ। इसी दौरान चीन और अमेरिकी मार्केट में गिरावट देखने को मिली। भारतीय टेक मार्केट फेस्टिव सेल से ज्यादा मुनाफा हुआ है। वहीं, ऑफलाइन मार्केट की तुलना में ऑनलाइन मार्केट में स्मार्टफोन की सेलिंग ज्यादा रही। हालांकि, दोनों बाजार में ग्रोथ देखने को मिली है। अमेरिका में जो बिडेन का राष्ट्रपति बनना ऑयल एंड गैस उत्पादकों के लिए सकारात्मक रह सकता है। इसका कारण यह है कि हाइड्रोलिक फ्रैक्चरिंग पर सख्त रेगुलेशन से उत्पादन घट सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार को कहा कि उत्पादन घटने की आशंका से अमेरिकी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट अगले कुछ महीने में 45-55 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में पहुंच सकता है।


खबरें और भी हैं