क्षेत्रीय
झालकी पहुंचे शैलेन्द्र पटेल जल भराव से क्षेत्रवासी परेशान| EMS TV22-Jul-2023 #hindinews #mpnews #congress शुक्रवार इछावर क्षेत्र में अति बारिश हुई है। जिसके कारण कई गावों में पानी भरा गया जिसके चलते लगभग 45 गावों का जिले से संपर्क टूट गया। पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने लोगों के बीच जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन तत्काल लोगों को राहत देने की मांग की ।