अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना द्वारा भारतीय सरजमीं पर कब्जे को लेकर की गई झड़प पर राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है । मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने जून 2016 के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त साम्यता बताई थी । इतना ही नहीं उन्होंने चाइना का दौरा करते हुए वहां मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए चाइना के बीजिंग शहर में उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश आने का न्योता तक दिया था । केके मिश्रा ने इन सभी घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है । इसके अलावा भी केके मिश्रा ने कई गंभीर आरोप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नितिन गडकरी सहित अन्य भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं पर लगाए । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सरहदों पर वीर सैनिक लड़ते हैं ।और उनका श्रेय राजनैतिक सेना अध्यक्ष लेते हैं ।