1 कोरोनाकाल में मनमानी फीस वसूली पर हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों का बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम आदेश में कहा है कि निजी स्कूल कोरोना काल के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई चार्जेस नहीं वसूल सकते हैं। अगली सुनवाई अब 10 सितंबर को होगी। हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम आदेश दिए हैं। जिसमें स्पष्ट कहा है किसी भी बच्चे का नाम नहीं काटा जाएगा। निजी स्कूलों ने कोर्ट से अन्य प्रकार के चार्जेस भी वसूल करने की मांग कोर्ट के समक्ष रखी थी। कोर्ट ने 10 सितंबर को अगली सुनवाई का दिन तय किया है। इससे पहले 24 अगस्त को हाईकोर्ट में स्कूल फीस को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें सीबीएसई की ओर से जवाब पेश किया गया, जिसमें सीबीएसई का कहना है कि जब वे किसी संस्था को स्कूल खोलने की मान्यता देते हैं, तब यह स्पष्ट कहा जाता है कि स्कूल एक चैरिटेबल ट्रस्ट होगा, यह पैसा कमाने का धंधा नहीं हो सकता और यदि पैसा कमाने जैसी कोई बात सामने आएगी तो मान्यता रद्द की जा सकती है। 2 जबलपुर गौर चैकी अंतर्गत ग्राम बारह के पास से निकली रानी अवंति बाई जल परियोजना नहर में आज सुबह एक हिरन का बच्चा नहर में गिर गया। राहगीरों ने हिरन को नहर में देखा तो इसकी सूचना वन अमले को देनी चाही,, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि 1 घँटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी वन अमला मौके पर नही पहुँचा । बताया जाता है कि ग्राम बारह से जंगल लगे हुए है जिसके चलते अक्सर पानी की तलाश में हिरन ,सांभर, व अन्य जीव नहर में पानी पीने आ जाते है ,,और उसमे गिर जाते है,,वही हिरन को नहर में गिरा हुआ देख कर मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया जहा हिरन को बचाने का प्रयास ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर करना चाहा लेकिन बारिश के कारण नहर में अत्यधिक पानी होने के कारण लोग नहर में जाने से घबरा रहे थे। 3 स्मार्ट सिटी में किया जुर्माना वैसे तो नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर में घूम-घूमकर मास्क् नहीं पहनने वालों का जुर्माना कर रहे हैं। पर स्वयं इसका पालन नहीं करते। नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यायल में आज मॉस्क पहने बगैर आने वाले कर्मचारियेां का जुर्माना किया। इसे लेकर कर्मचारी निगम आयुक्त से मिलने भी पहुँचे। 4 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल-धमाके के साथ घरों में हुआ गणेश चतुर्थी को स्थापित किए गए भगवान गजानन का भक्ति भाव से पूजन किया जा रहा है। आज भी को शहर में अनेक स्थानों पर विघ्नहर्ता को अबीर-गुलाल उड़ाकर और ढोल की थाप पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने विदाई दी। भगवान गणेश से अगले वर्ष आने का वायदा लिया। गिनती के श्रद्धालुओं ने सांकेतिक यात्रा निकालकर गजानन का गुणगान किया। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ... के जयघोष के साथ विसर्जन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के शिव मंदिर में विराजे विघ्नविनाशक गणेश जी की प्रतिमा का एडवोकेट एसोसिएट 26 प्लस एवं हनुमान भक्त मंडल द्वारा दोपहर हवन, महाआरती के बाद विसर्जन किया जाएगा। 5 भगवा रक्षा दल ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने की मांग की। इस संबंध में दल के सचिन गुप्ता, अर्जुन पांडे,शोभा तिवारी, सविता नायडू, अवनीश अवस्थी, पुरुषोत्तम ने बताया कि पूर्व में जिला कलेक्टर भरत यादव ने धार्मिक संगठनों साधु संतों के साथ बैठकर यह तय किया था की गणेश प्रतिमा 4 फुट की होगी और 5 लोगों के साथ कुंड में विसर्जन होगा। उस आदेश की प्रति मंदिरों में चस्पा की गई, लेकिन हाल में ही नए कलेक्टर द्वारा आदेश में बदलाव लाते हुए घर पर ही प्रतिमा विसर्जन का आदेश दिया है। जिसको लेकर हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश है और वह इस आदेश के विरोध ज्ञापन देकर पूर्व आदेश को पुनरू लागू करने की मांग कर रहे हैं। जिससे 5 लोग जाकर कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतरू हमारी मांग को दृष्टिगत रखते हुए स्वीकार किया जाए, जिससे परंपरा को खंडित होने से रोका सकें। 6 खेत में करंट लगा, चचेरे भाइयों की मौत बरगी थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम पारा में गत सुबह अपने खेत में लगी विद्युत मोटर चालू करने के लिए लाइन जोड़ते समय करंट लगने से चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। करंट लगने के बाद दोनों घंटों खेत में मृत अवस्था में पड़े रहे, दोपहर को उनके परिजन जब खेत पहुँचे तो उन्हें हादसे की जानकारी लगी और उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहँुचकर मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की। सूत्रों के अनुसार ग्राम पारा निवासी गंगा राम यादव ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके परिवार के सदस्य हुकुमलाल यादव उम्र 48 वर्ष व छोटेलाल यादव उम्र 45 वर्ष किसानी कार्य करते थे। सुबह 6 बजे के करीब दोनों घर से खेत जाने के लिए निकले थे। खेत पहुँचकर रोजाना की तरह वे पंप चालू करने के लिए विद्युत मोटर में लगे तार को लाइन से जोड़ रहे थे, उसी दौरान करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों के शव बरामद कर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। 7 जबलपुर स्थित बेलखेड़ा क्षेत्र में रेत निकासी को लेकर बलवा कर फायरिंग करने वाले पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा अनुराग सिंह उर्फ गोलू फिल्मी स्टाइल में थाना पहुंच गया, जहां पर उसने अपने पांच साथियों सहित गिरफ्तारी दी। बेलखेड़ा, शहपुरा सहित अन्य क्षेत्र में आंतक का पर्याय बन चुके अनुराग सिंह को पकडने के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. थाना में मेहमान की तरह पहुंचे गोलू की पुलिस ने खातिरदारी की। गौरतलब है कि 12 जुलाई को पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा अनुराग सिंह अपने कई साथियों के साथ वाहनों में सवार होकर कूड़ांकला पहुंचा और फायरिंग करना शुरु कर दी, एक गोली आशीष राजपूत के हाथ में लगी, इस बीच अन्य युवकों ने उस पर हमला कर दिया। चर्चा तो यह भी है कि अनुराग सिंह घटना के बाद से ही अपने पांच साथियों के साथ शहपुरा व बेलखेड़ा क्षेत्र में ही फरारी काटता रहा, लेकिन पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के रसूख के चलते पुलिस ने गिरफ्तार ही नहीं किया। फरारी के दौरान अनुराग सिंह ने अपने सारे कामकाज निपटाए और फिल्मी स्टाइल में थाना पहुंचकर पुलिस में गिरफ्तारी दे दी। 8 जबलपुर में आज से जेईई मेन्स एग्जाम शुरू हो गए हैं। यहां स्थित परीक्षा केंद्रो तक छात्र बड़ी मुश्किलों से एग्जाम देने पहुंचे। पहली बार छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराके गेट से एंट्री कराई गई। वहीं, कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। छात्रों ने हैंड सैनिटाइज किया। फिर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एग्जाम आज से 6 सितंबर तक ऑनलाइन मोड पर होगा। कोविड-19 के चलते इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में 6 दिन तक होगी। राजधानी में परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। हर शिफ्ट में 240 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकते हैं। शहर में इस बार करीब 7 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें से करीब 2500 छात्र आसपास के शहरों के हैं। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर आसपास के जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सात स्थानों पर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 9 खुद की बिजली से पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर ने सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर मंहगे बिजली बिल से काफी राहत पा ली है। फिलहाल जबलपुर मंडल में वह डेढ़ लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है जिसके लिए 1100 किलो वाट का प्लांट लगा हुआ है। बदलते समय के साथ पश्चिम मध्य रेलवे ने वैकल्पिक ऊर्जा के माध्यम सोलर एनर्जी के क्षेत्र में आत्म निर्भरता प्राप्त की है। कुछ समय पहले तक रेलवे 8 रुपए प्रति यूनिट की बिजली खरीद रहा था,उसके बाद सोलर एनर्जी का 1100 किलो वाट का मेगा प्लांट लगाकर 1 लाख 50 हजार यूनिट बिजली पैदा की जा रही है,जिससे पमरे को प्रति माह लाखों रुपए की बचत हो रही है। सोलर एनर्जी से मिलने वाली ऊर्जा से एक ओर जबलपुर मंडल के सभी कार्यालय रोशनी से जगमगा रहे हैं,वहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन की चमक भी सोलर एनर्जी की बदौलत है। बिजली की बचत के लिए पमरे में न्यू लाइटनिंग सिस्टम डेवलप किया गया है,जिसमें किसी ट्रेन के आने पर स्टेशन लाइटों से जगमगा उठता है और ट्रेन के जाते ही केवल जरूरी लाइटें जलती रहती हैं। 10 नगर निगम नगर निगम इस समय अप आयुक्त विहीन हो गया है। कभी यह विभाग डेप्युटेशन वाले अफसरों से भरा रहता था। शहर के चचिर्त अपर आयुक्त राकेश अयाची रिटायर हो गये हैं। नगर निगम की शहर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस विकास कार्य को अंजाम दिलवाने व उसकी निगरानी रखने के लिए अफसरों की टीम का होना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, तब जाकर शहर विकास को गति मिल पाती है, लेकिन अब नगर निगम में अधिकारियों की कमी आ गई है, जिससे शहर विकास की रफ्तार धीमी होगी, क्योंकि अब नगर निगम अपर आयुक्त विहीन हो जाएगा। एक समय में नगर निगम में चार-चार अपर आयुक्त हुआ करते थे, जिनके पास शहर विकास के अलग-अलग अति महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार होता था, जो लगातार अपने विभागों के कार्यों पर निगरानी रखा करते थे, लेकिन अब नगर निगम के ऐसे सभी विभागों की निगरानी रखने वाले कोई भी ऐसे अनुभवी अधिकारी व अपर आयुक्त जबलपुर नगर निगम के पास नहीं बचे हैं। 11 सिवनी में भीषण सड़क हादसारू 3 मजदूरों की मौत जबलपुर के पड़ोसके सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 3 मजदूरो की मौत हो गई ह। हादसे में एनएच 7 पर खड़े कंटेनर में मजदूरों को लेकर जा रही गामा कार जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि वाहन में बिहार व झारखंड से मजदूरों को लेकर अमरावती जा रहा था. जीप में 18 मजदूर सवार थे। इसमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.