क्षेत्रीय
26-Aug-2019

मुझे कहने में कोई हर्ज नहीं है,कि मैं बाबा अंबादत्त भारती का शिष्य हूं! और जो भी उनका दिया लिया है, आज वह मेरे रूप में आपके सामने उपस्थित हूं,मैं बाबा को नमन करता हूं, जब मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई की तब कोई विश्वविद्यालय हुआ नहीं करता था! मैं बाबा के पास बैठा रहता था,उन्होंने ही मुझे शिक्षा दीक्षा दी! भास्कर के संपादक स्वर्गीय श्यामसुंदर ब्यौहार व महेश श्रीवास्तव जी भी मेरी पत्रकारिता के गुरु रहे। यह बात इछावर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कही! शर्मा मुख्य वक्ता के रुप मे बोल रहे थे। नसरुल्लागंज मे अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया! जिसमें स्वर्गीय बाबा अंबादत्त भारती की पुण्य स्मृति में पत्रकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किया गया! संस्था की ओर से वरिष्ठ पत्रकारों को श्रीफल और स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया! इस कार्यक्रम में सीहोर जिले के समस्त पत्रकार शामिल रहे!


खबरें और भी हैं