1 छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद नकुल नाथ तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। एयर स्ट्रिप पर कांग्रेसी नेताओं और जनता से मुलाकात के बाद सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां संकट मोचन हनुमान के चरणों में माथा टेक देश और प्रदेश के लिए खुशहाली मांगी। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान श्रावण मास में मंदिर आकर क्या मांगने के सवाल पर सांसद ने कहा देश के लिए खुशहाली। संकट से मुक्ति। मक्का उत्पादक किसानों को लेकर कहा पिछले साल 2 हजार रुपए प्रति किवंटल मक्का बिका था। इस बार सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा इसीलिए सीएम को पत्र लिखा। 2 जिले की खदानों से खनन पर प्रतिबंध लगे एक सप्ताह का समय भी नहीं बीता है कि रेत माफियाओं को फिर से भूख लग गई और उन्होने नदियों का सीना छलनी करके रेत निकालना और तेज शुरू कर दिया। दरअसल सौसर क्षेत्र की रोहना खदान से एक पोकलैँड मशीन सहित 15 डंपरों को एसडीएम सौंसर एवं पुलिस बल द्वारा जब्त किया गया जिसमें एक डंपर में रेत भरी हुई थी और शेष 15 डंपर रेत भरने के लिए खदान में तैयार खड़ी थी। फिलहाल 14 डंपरों को खदान सुपरवाईजर के ही सुपुर्द कर दिया गया और एक डंपर को सौंसर थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया गया। सौंसर थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 3जुन्नारदेव पुलिस थाने में डीआईजी अनिल माहेश्वरी समस्त स्टाफ से रूबरू होकर हाल-चाल लिया। थाने में एसडीओपी एसके सिंह टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन सब इंस्पेक्टर एकता सोनी समस्त आरक्षक से डीआईजी द्वारा वन टू वन चर्चा की गई।पुलिस स्टाफ से चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज का यह दौरा पुलिस स्टाफ के हाल-चाल जानने का है क्योंकि कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते पुलिस स्टॉप का स्वास्थ्य की जानकारी भी जरूरी था ।एक प्रश्न के जवाब में डीआईजी ने कहा अपराधों की समीक्षा भी की जाएगी ।जहां आवश्यक हो वह दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। 4 विवेकानंद कालोनी के रहवासियों ने एक साल पहले अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की थी लेकिन आज तक उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । नतीजन कब्जा और बढता जा रहा है जहां असमाजिक तत्वों का डेरा भी जमने लगा है। क्षेत्रवासियों की माने तो असमाजिक तत्व उस स्थान का उपयोग शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भी कर सकते हैं। स्थानीय रहवासियों में से उदय शंकर विश्वकर्मा, गोविंदराव कराडे ने बताया कि अवैध निर्माणाधीन मकान नजूल की जमीन में बन रहा है जिसकी शिकायत विगत माह जिला कलेक्टर कार्यालय में भी की जा चुकी है। 5 जिले में फिर एक कोरोना से संक्रमित की संख्या बढ़ी है और यह संख्या अब 67 हो चुकी है। लेकिन हास्पिटल में फिलहाल 27 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है, 38 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि अब भी 234 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 6 आज स्थानीय राजीव भवन मे आयोजित अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक मे जिले के सांसद नकुलनाथ ने कहा कि बदलते राजनैतिक परिवेष मे हर चीज बदल रही है और हमे भी इस बदलाव के साथ खुद को बदलना होगा। उन्होने प्रकोष्ठ को आष्वस्त किया कि संगठन के प्रचार प्रसार से संबंधित किसी भी सामग्री की कभी कमी नही आयेगी। सांसद ने प्रदेष सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने जिले के विकास की लडाई चालीस वर्ष पूर्व प्रारंभ की थी आज छिंदवाडा अपनी प्रगति और उन्नति के लिये देष के नकसे मे पहचाना जाता है। मैने अपने चुनाव प्रचार मे छिंदवाडा को मेडिकल व एजुकेषन हब बनाने की बात कही थी । आज छिंदवाडा के पास यूनिवर्सिटी हैए एग्रीकल्चरए हार्टिकल्चर कालेज है। परंतु कुछ सपने अभी बाकी रह गये है और उसका मूल कारण प्रदेष की भाजपा सरकार है। जिसने लगभग यह आदेषति कर दिया है कि अब छिंदवाडा मे कोई विकास कार्य नही होगा और जो कार्य हो रहे है उन्हे तत्काल रोक दिया जावे। सांसद ने आगे कहा कि आप सभी के प्यार, विष्वास बल और शक्ति से अब तक जिले का सतत विकास हुआ है हम विरोधियो की धमकी से डरने वाले नही है और अब मेरी पूरी कोषषि रहेगी कि मै दोगुनी गति से इस विकास की लडाई को लडूंगा। 7 मोहखेड़ विकास खण्ड। के उमरानाला ग्राम पंचायत ईकलबिहरी केअंतर्गत आने वाली लगभग सभी आंगनबाड़ीया बिजली सुविधा से कई वर्षों से वंचित है! आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने चर्चा कर बताया की वे कई वर्षों से बिजली की सुविधा ना होने से परेशान है! साथ ही टीकाकरण के लिये शिशु व माताए आती है वे भी बिजली ना होने से परेशान होती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने कई बार ग्राम पंचायत को बिजली की सुविधा को लेकर ज्ञापन व आवेदन दिये है लेकिन इस ओर पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया! कार्यकर्ताओ ने मोहखेड़ तहसीलदार दिनेश उइके से ग्राम पंचायत इकलबिहरी अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी मे बिजली सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ब्रेक 8 तहसील छिंदवाड़ा अंतर्गत ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई एवं पटवारियों की पाक्षिक समीक्षा बैठक एसडीएम अतुल सिंह द्वारा ली गई जिसमें उन्होने लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए निर्देश दिए उन्होने बारिश के चलते जल्द से जल्द सीमांकनों के आवेदनों को निपटाने के लिए संबधितों को निर्देश जारी किए। उन्होने बताया कि अन्य जिलों से हम अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। 9 पुलिस कप्तान द्वारा द्वारा चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के अभियान के तहत मंगलवार को मनजीत सिंह पिता लखबीर सिंह भाटी निवासी खिरसाडोह थाना परासिया को सट्टा पर्ची के अंक लिखते हुए गिरफ्तार किया गया उसके पास से सट्टा पर्ची और 11 सो रुपए नगद व मिला जिसे गिरफ्तार कर धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ! कार्यवाही में उपनिरीक्षक वाना सिंह पवार आरक्षक अनूप, वैदेही, फूलभानाशा सैनिक अजय के द्वारा कार्यवाही की गई आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गयाl 10 मंगलवार को मोहखेड़ बीएमओ डॉ बजाज के आदेश और डीएओ डॉ गाडबेल के निर्देशन मेें होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ शिप्रा गुप्ता द्वारा कंपनी पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में होम्योपैथिक कोरोना पीवेंटिव दवा का वितरण एवं कोरोना पर वर्कशाप ली गई। जिसमें होम्योपैथिक दवा का महत्व एवं कोरोना से बचाव के तरीके विस्तृत रूप से बताए गए। 11 ताल इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक संस्था इस कोरोना काल मे भी शहर के लोगों को अच्छा संगीत सुनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है । संस्था 14 जून से फेसबुक के जरिए लगातार लाइव सेशन के माध्यम से भारत के विख्यात कलाकारों द्वारा लाइव प्रोग्राम करा रही है। इसमें एकल तबला वादन, शास्त्रीय गायन, कथक, ग़ज़ल के कार्यक्रम कराए जा चुके हैं। जिसमें हर्षित सोनी, उस्ताद हमीद लतीफ खान, रोहणी घोष, अनुराधा सिंह, रागिनी देवले, सुदर्शन असकिहल, उस्ताद सलीम अल्लावाले जैसे विख्यात कलाकारों ने प्रस्तुति दी है। इसी क्रम में गुरुवार 9 जुलाई को शाम 7 बजे सोहनी राय चौधरी और आसिफ खान का प्रोग्राम रखा गया है । इसे फेसबुक के ताल इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक छिंदवाड़ा पेज पर देखा जा सकता है। 12 पति, पत्नी को लेकर मंदिर जा रहा था। पीछे से किसी मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी।पत्नी गिरी और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। लेकिन पत्नी के परिवार वाले पति पर ही इस दुर्घटना का जिम्मेदार बताकर आरोप लगा रहे हैं। मामला जुन्नारदेव का है । वार्ड तीन तामिया रोड निवासी संजय की पत्नी पार्वती बाई इस दुर्घटना में जान गंवा बैठी। थाना प्रभारी राजेन्द्र्र सिह बिसेन ने बताया कि संजय अपनी पत्नी को मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 04 एमके 2488 से नीमढाना लोगेश्वर मंदिर जा रहे थे तभी अज्ञात मोटरसाइकिल से टक्कर लगी। महिला नीचे गिरी और शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस धारा 304 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। 13 छिंदवाड़ा रेलवे मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ए एक्स इएन जगदीश प्रसाद का सम्मान समारोह के साथ विदाई समारोह रखा गया। उनका स्थान्तन्तन रायपुर के लिए हो चुका है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे जोनल रेल्वे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर एस एस ई खान,स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, आर पी एफ प्रभारी इंस्पेक्टर पी एल जुमड़े, एसआई धर्मेश व रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित रहे। सबने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। 14 जिले में हमारा घर-हमारा विद्यालय के अंतर्गत नवीन शिक्षा सत्र 6 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है। अभियान के अंतर्गत सतत गतिविधि के अनुसार अध्ययन और किये गये गृह कार्य के अवलोकन के लिये प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय समय में गांव या शहर के एक मोहल्ले में 5 बच्चों के घर जाकर गतिविधियों का आकलन करेंगे। इस दौरान शिक्षक दक्षता उन्नयन वर्कबुक अभ्यास, बच्चों के लेखन की जाँच, मौखिक गणित पर चर्चा और उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फीडबैक देंगे।जिसका शिक्षको के द्वारा विरोध किया जा रहा है उनका कहना है कि जब हमें घर घर जाना ही है तो सोशल डिस्टसिंग के साथ स्कूल क्यो न शुरू कर दिये जायें।