क्षेत्रीय
12-Jul-2023

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में हाल ही में ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 पटवारी और अन्य पदों के लिए हुई परीक्षा में भाजपा नेताओं के निर्देश और देखरेख में जमकर धांधली हुई है जिससे काबिल युवक-युवतियां चयनित होने के बजाय भाजपा जिन्हें चाहती थी उन्हें चयनित करवाया गया उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब व्यापमं भाग-3 आपके सामने आ चुका है। यदव ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप 10 में से 8 चयन युवक ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं जिनमे से 7 का सेंटर एक ही कॉलेज में था यह कालेज भाजपा नेता का है।


खबरें और भी हैं