अजय देवगन 41 दिनों से कर रहे हैं कठिन साधना बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. दर्शन करने जाने से करीब 1 महीना पहले एक्टर ने कंड़े ब्रह्मचार्य नियमों का पालन भी किया है. वो ज्यादातर काले कपडों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 41 दिनों से बाल और नाखून भी नहीं काटे, जमीन पर सो रहे हैं और एक वक्त ही साधारण खाना खा रहे है. सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शनों से पहले 41 दिनों तक ये कठिन नियम निभाना जरूरी होता है. इस मंदिर को दर्शनो के लिए नवंबर से जनवरी तक खोला जाता है. लिहाजा दर्शन से पहले अजय देवगन ने इस नियम का पालन किया और दर्शन किए. विक्की - कैफ ने नए घर में मनाई पहली लोहड़ी शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह लग रहा है कि दोनों ने अपने नए घर में फेस्टिवल इंजॉय किया। कैट और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी। दोनों की शादी को एक महीना हो गया है। जैकलीन फिल्म द घोस्ट से अलग जैकलीन फर्नांडीज को नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म द घोस्ट से अलग कर दिया गया है। इसके पीछे वजह सुकेश से उनके रिश्ते और मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं बल्कि एक्ट्रेड की डिमांड है। जैकी ने मेकर्स इतना पैसा मांग लिया कि मेकर्स उसे अफोर्ड नहीं कर सके। नई एक्ट्रेस की तलाश जारी है। वोटरों को लुभाने के लिए शानदार गाना उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (up assembly election live) 2022 की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए शानदार गाना बनाया है। मनोज तिवारी की पकड़ पूर्वांचल में काफी है ऐसे में उनका गाना ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढने लगा है’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।